बिहार या बारूद !!! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 नवंबर 2009

बिहार या बारूद !!!

सप्ताह भर में 59 क्विंटल विस्फोटक जब्त


मर्ज बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की। बिहार के नक्सल आंदोलन के लिए यह मुहावरा एक हकीकत के रूप में मुँह बाए खड़ा है। बिहार सरकार इस लानत से निपटने के लिए ज्यों-ज्यों अपने अभियान तेज करती है यह और आगे तक अपने पाँव पसारता जाता है। हाल के कुछ वर्षों में बिहार में नक्सलियों द्वारा एकत्रित किए गए बारूद के जखीरे से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

बिहार के कुल 38 में से 15 जिले उग्रवाद से पूरी तरह प्रभावित हैं, जबकि 32 जिले ऐसे हैं, जहाँ पिछले तीन वर्षों में कोई न कोई नक्सली वारदात जरूर हुई है। इन जिलों में से छह जिले झारखंड से सटे हुए हैं, जबकि छह अन्य जिले उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे हैं।

प्रदेश में नक्सली आधुनिक यंत्रों और हथियारों से लैस है, इसका अंदाजा पुलिस द्वारा बरामद किए गए आधुनिक यंत्रों और हथियारों से लगाया जा सकता है।

पटना की पुलिस ने पिछले एक सप्ताह के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बिहार और झारखंड के अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी कर नक्सलियों द्वारा अपनी विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए एकत्रित किया गया करीब 59 क्विंटल विस्फोटक और भारी मात्रा में कारतूस एवं अन्य हथियार जब्त किए।

गया जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर ‍शनिवार प्रात: पुलिस ने छापामारी कर प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी को देने के लिए रखा करीब 49 क्विंटल विस्फोटक जब्त किया।

पुलिस ने डेल्हा थाना क्षेत्र निवासी और कथित तौर पर माओवादी से संबंध रखने वाले हरि यादव के मकान पर पुलिस ने छापा मारकर 70 बोरा विस्फोटक और भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किया था।

(एजेंसी)


कोई टिप्पणी नहीं: