नए चिह्न वाले सिक्के जल्द जारी होगा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 जुलाई 2011

नए चिह्न वाले सिक्के जल्द जारी होगा.

भारतीय रिजर्व बैंक नए चिह्न वाले एक, दो, पांच और 10 रुपये के नए सिक्के जारी करेगा। इनके साथ ही आरबीआई 50 पैसे के नए सिक्के भी जारी करेगा। आरबीआई ने गुरुवार को यहां बताया कि नए सिक्के जल्दी ही बाजार में जारी कर दिए जाएंगे। आरबीआई ने बताया कि प्रत्येक सिक्के पर एक तरफ राष्ट्रीय चिह्न 'अशोक स्तंभ' अंकित होगा। सिक्कों पर हिन्दी में 'भारत' और अंग्रेजी में 'इंडिया' लिखा होगा। सिक्कों पर सत्यमेव जयते भी लिखा होगा।

आरबीआई के अनुसार पचास पैसे के सिक्का 19 मिलीमीटर की परिधि में होगा और यह सिक्का 83 प्रतिशत लोहे तथा 17 प्रतिशत क्रोमियम से बना होगा। एक रुपए का सिक्का 22 मिलीमीटर का होगा और उसका धातु मिश्रण 50 पैसे की सिक्के की तरह होगा। दो रुपए का सिक्का 25 मिलीमीटर परिधि का होगा। यह 75 प्रतिशत लोहा, 20 प्रतिशत जिंक और पांच प्रतिशत निकेल से बना होगा। पांच रूपए का सिक्का 23 मिलीमीटर का होगा और इसमें 75 प्रतिशत तांबा, 20 प्रतिशत जिंक और पांच प्रतिशत निकेल होगा। दस रुपए के सिक्के की परिधि 27 मिलीलीटर होगी और यह 75 प्रतिशत तांबा और 25 प्रतिशत निकेल से बना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: