सत्ता और विपक्ष में सत्र से पहले जूतम पैजार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 जुलाई 2011

सत्ता और विपक्ष में सत्र से पहले जूतम पैजार.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सेशन से ऐन पहले पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार को किसी भी मुद्दे पर चर्चा कराने का डर नहीं है क्योंकि विपक्ष के बहुत से 'शर्मिंदगी भरे राज' हैं। सिंह ने कहा, 'हमें किसी मुद्दे पर चर्चा कराने का खौफ नहीं है। हम हर विषय पर बहस कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विपक्ष के खेमे में शर्मिंदा करने वाले बहुत सारे राज हैं।'

मॉनसून सत्र की पूर्व संध्या पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद सिंह ने 2जी स्पेक्ट्रम समेत भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार को घेरने की विपक्ष की रणनीति की काट में यह ललकार लगाई। सिंह की इस ललकार के फौरन बाद हालांकि विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने पलटवार करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री के तरकश में जितने तीर हैं, चला कर देख लें। कल देखेंगे कि कौन किस पर वार करता है।'

बैठक से इतर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम का मामला अदालत में है। अदालत ही इस पर निर्णय करेगी। संसद इस पर पूर्व निर्णय नहीं करे। लोकपाल विधेयक पर हजारे पक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि यह तैयार है। संसद एक संप्रभु संस्था है और वह ही इस विधेयक पर अंतिम निर्णय करेगी। गौरतलब है कि सरकार की ओर से तैयार लोकपाल विधेयक के मसौदे से नाखुश अन्ना हजारे ने 16 अगस्त से अनशन पर जाने की धमकी दी है। अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर कांग्रेस के कुछ सांसदों के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'इसके कारण कुछ परेशानी जरूर हुई है लेकिन हम इससे पार पा लेंगे।' बहरहाल, सिंह ने उम्मीद जाहिर की कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: