लोकपाल बिल पर मुहर. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 जुलाई 2011

लोकपाल बिल पर मुहर.


केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को लोकपाल बिल पर लंबी चर्चा के बाद सरकार द्वारा तैयार किये गये ड्राफ्ट पर मुहर लगा दी गई। कैबिनेट की इस मुहर के बाद अब यह विधेयक मॉनसून सत्र में पेश किया जायेगा। खास बात यह है कि टीम अन्‍ना के बिल को दरकिनार किये जाने के बाद 16 अगस्‍त को अन्‍ना हजारे के अनशन की संभावना बढ़ गई है। 

गुरुवार को यूपीए सरकर के कैबिनेट मंत्रियों ने बैठक कर सरकार के नुमाइंदों द्वारा तैयार किये गये लोकपाल बिल ड्राफ्ट पर मुहर लगा दी। यानी टीम अन्‍ना के बिल को सरकार ने साफ तौर पर नकार दिया है। कैबिनेट के इस फैसले के बाद अब मॉनसून सत्र में यह बिल सदन में रखा जायेगा। सरकार का कहना है कि पहले जो ड्राफ्ट तैयार किया गया था, उसमें थोड़ा परिवर्तन किये जाने के बाद इसे मंजूरी दी गई है, लिहाजा विवाद उठने की संभावना कम है। 

खैर जो भी हो, कैबिनेट की मुहर के बाद टीम अन्‍ना में खलबली जरूर मच गई है। फिलहाल अभी तक अन्‍ना ने अपने अनशन पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन अगर उनके पिछले बयानों पर जायें तो उन्‍होंने कहा था कि यदि उनकी टीम द्वारा बिल स्‍वीकार नहीं किया गया तो वो 16 अगस्‍त से फिर से अनशन करेंगे। 

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

anna ji ,
aap se anurodh hai ki aap anshan na kare , kyunki anshan se hippocrates pe ashar nahi hota . samvedanhin ho gaye hai ye neta
aap dilli koonchh ka nara de aur sansad gher le . din samay dekh le do tin mah bad ya 26 jan 2012.ko ab ye anshan se mannane wale nahi hai, ye 2 g , 3 g . adarsh society ke log hai.
dr bn singh bhu vnsi