तीन साल के बच्चे पर दबंगई का मामला. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 जुलाई 2011

तीन साल के बच्चे पर दबंगई का मामला.

जिस उम्र में बच्चा अपराध या कचहरी का अर्थ भी नहीं जनता उस उम्र में बिहार के खगड़िया कचहरी में एक मामला तीन साल के बच्चे पर दबंगई के आरोप का है. आज उसी दीवानी कुमार को उसके माता पिता लेकर कचहरी के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन अभी तक उसे मुक्ति नहीं मिल पाई है. 

पांच वर्षीय दिवानी कुमार खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के देवका गांव का रहने वाला है. वर्ष 2008 में उसके पड़ोसी बेचन सिंह ने दिवानी कुमारसहित 29 अन्य लोगों पर घर तोड़ने और दबंगई का केस दर्ज कराया था. तब से ये मामला न्यायालय में चल रहा है. उस समय उसकी उम्र तीन साल थी.

दिवानी कुमार अपनी मां की गोद में खेलने और स्कूल में मस्ती करने की उम्र में कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहा है. लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी उसे बेगुनाह करार नहीं दिया जा सका है. 
दिवानी भी दूसरे बच्चों की तरह स्कूल जाकर पढ़ाई करना चाहता है लेकिन कोर्ट के सख्त रवैये के कारण उसे स्कूल छोड़ कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी पड़ती है. दिवानी कुमार के घरवाले न्याय व्यवस्था से निराश हैं. सात से 12 साल के बच्चों के लिए कानून का रवैया नर्म होता है ये मामला तो तीन वर्ष के बच्चे का है. इस मामले में कहीं न कहीं चूक हुई है. बचपन की खुशियों से महरूम दिवानी कोर्ट के चक्कर काटने पर मजबूर है. ऐसे में उसकी दिमागी हालत और उसके आने वाले भविष्य पर क्या असर पड़ेगा ये समझना मुश्किल नहीं.

1 टिप्पणी:

rk69 ने कहा…

kanoon andha hota hai sunaa tha...lekin itna k ek 3 saal k bacchey ko aaropi banaya huaa hai....Mera Bharat Mahan...........Proud to b Indian...hw cud I say...????????