कसाब के फांसी को लेकर हंगामा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 जुलाई 2011

कसाब के फांसी को लेकर हंगामा.


मुम्बई हमले में एकमात्र जीवित पकड़े गए आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को फांसी पर लटकाने की मांग को लेकर एकजुट हुए समूचे विपक्ष ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में जमकर हंगामा किया। 

मानसून सत्र में विधानसभा की पहली बैठक मंगलवार को जैसे ही आरम्भ हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिव सेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के सदस्य 'कसाब को फांसी पर लटकाओ या फिर गद्दी छोड़ो' के नारे लगाने लगे। विपक्षी दलों के सदस्य गत 13 अगस्त को मुम्बई में हुए आतंकवादी हमलों पर भी विधानसभा में चर्चा कराने की मांग कर रहे थे। इस हमले में 24 लोगों की मौत हो गई थी और 120 से अधिक घायल हो गए थे।

विपक्ष के नेता एकनाथ खड़से ने इस मसले पर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि मुम्बई की जनता को सुरक्षित रखने के लिए कसाब को फांसी पर लटकाना अनिवार्य है। विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। इसके बाद विपक्षी दलों के सदस्य परिसर के मुख्य द्वार पर इकट्ठा हो गए और हाथों में तख्तियां व बैनर लिए कसाब को फांसी पर लटकाने की मांग करते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: