मधु कोड़ा को संसद में भाग लेने की अनुमति. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 जुलाई 2011

मधु कोड़ा को संसद में भाग लेने की अनुमति.

सीबीआई अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री जेल में बंद मधु कोडा को संसद के मानसून सत्र में भाग लेने की अनुमति दे दी है. रांची के जितेन्द्र कुमार सिंह की केन्द्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत ने जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद मधु कोडा को संसद के मानसून सत्र में भाग लेने की अनुमति दे दी है.

चार हजार करोड़ रुपए की घोटालो में नवंबर 2009 से यहां जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा इस संबन्ध में दायर याचिका पर उन्हें 29 जुलाई से 10 सितंबर तक के लिए संसद के सत्र में भाग लेने के लिए यहां से दिल्ली जाने की अनुमति दी गयी है. कोडा को सोमवार को विनकांत खान की विशेष निगरानी अदालत ने भी संसद की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति दे दी थी . संसद का मानसून सत्र इस वर्ष एक अगस्त से प्रारंभ हो रहा है. कोडा संसद की कार्यवाही में भाग लेने के दौरान सुरक्षा में रहेंगे और कार्यवाही में भाग लेने के बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में रहेंगे .

कोई टिप्पणी नहीं: