बालकृष्ण की कल हो सकती है गिरफ्तारी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 जुलाई 2011

बालकृष्ण की कल हो सकती है गिरफ्तारी.

बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण भले गायब हों, लेकिन उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। सीबीआई ने साफ कर दिया है कि पासपोर्ट बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में उन्हें कल गिरफ्तार किया जा सकता है। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि बालकृष्ण को कल एजेंसी के सामने उपस्थित होने के लिए समन भेजा है क्योंकि हरिद्वार में वह अपने आवासीय पते पर नहीं मिले। उन्होंने कहा कि देहरादून में एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने के लिये स्थानीय पुलिसके माध्यम से बालकृष्ण को समन भेजा गया है। उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि वह अपने आवास से तीन दिनों से लापता हैं। अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।'

सीबीआई ने इससे पहले बालकृष्ण के खिलाफ धारा 420 (ठगी), 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज करने के बाद उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था। उनके खिलाफ फर्जी डिग्री और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12 के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने विदेश मंत्रालय से संपर्क कर बालकृष्ण के पासपोर्ट को रद्द करने की मांग की है। इससे पहले बालकृष्ण के अंगरक्षक जयेंद्र सिंह असवाल ने हरिद्वार के कनखल थाने में उनके लापता होने का मामला दर्ज कराया था।

कोई टिप्पणी नहीं: