टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट हारी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 जुलाई 2011

टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट हारी.


इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट बचाने में कामयाब नहीं हो पाई और 196 रनों से हार गई। टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ वीवीएस लक्ष्मण (56) और सुरेश रैना (78) ने अर्धशतक लगाया, लेकिन वे हार को बचाने में कामयाब नहीं हो पाए। इस हार के साथ टेस्‍ट क्रिकेट में टीम इंडिया की बादशाहत खतरे में पड़ गई है। इस सीरीज में भारत को अभी तीन मैच और खेलने हैं। अगर एक मैच में भी भारत की हार हो गई तो इंग्‍लैंड टेस्‍ट की नंबर 1 टीम हो जाएगी। अभी उसकी रैंकिंग 3 है, अगर सीरीज का हर मैच वह जीतता है तो 3 नंबर पर भारत की टीम पहुंच जाएगी।  

पहले टेस्‍ट के आखिरी दिन सोमवार को भारतीय टीम 261 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्‍मण और रैना के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन ने 5 विकेट लिए। भारत को जीतने के लिए 458 रनों की चुनौती मिली थी। इस हार के साथ ही टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई। पहली पारी में नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले केविन पीटरसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टीम को बचाने आए सचिन तेंडुलकर भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 रन बनाकर एंडरसन का शिकार हो गए। इससे पहले वीवीएस लक्ष्मण करियर का 53वां अर्धशतक लगाकर 56 रन बनाकर एंडरसन का शिकार हुए। लक्ष्मण के बाद गौतम गंभीर भी पैवेलियन लौट गए।

पहली पारी के शतकवीर राहुल द्रविड़ भी 36 रन बनाकर एंडरसन के शिकार हो गए। कप्तान धोनी 16 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। हरभजन सिंह (12), प्रवीण कुमार (2) और ईशांत शर्मा (1) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। जहीर खान (0) अंत तक नाबाद रहे। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। इंग्लैंड की तरफ से प्रायर ने नाबाद 103 रन बनाए और ब्रॉड ने नाबाद 74 रन बनाए। ईशांत शर्मा को 4 विकेट, प्रवीण कुमार और हरभजन सिंह को 1-1 विकेट मिला। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 474 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 286 रन पर ढेर हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: