येदियुरप्पा का पद छोड़ने के लिए शर्त. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 जुलाई 2011

येदियुरप्पा का पद छोड़ने के लिए शर्त.


अवैध खनन मामले में घिरे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पद छोड़ने के लिए सदानंद गौड़ा को अगला मुख्यमंत्री बनाने की शर्त रखी है। आलाकमान उनसे पद छोड़ने के लिए पहले ही कह चुकी है। सदानंद गौड़ा वर्तमान में उदूपी-चिकमंगलूर से बीजेपी सांसद हैं और येदियुरप्पा के काफी नजदीक माने जाते हैं। वह भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा संसदीय समिति ने गुरुवार सुबह एक  बैठक कर येदियुरप्पा से तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा। बेंगलुरु में अपने सहयोगियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं सदानंद गौड़ा ही अगले मुख्यमंत्री बनें।

उनकी इस मांग पर अभी तक भाजपा आलाकमान की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। शुक्रवार को कर्नाटक के प्रभारी अरुण जेटली और राजनाथ सिंह बेंगलुरु जाएंगे जहां भाजपा के नए नेता का चयन होना है। अवैध खनन में संलिप्तता संबंधी लोकायुक्त की रिपोर्ट के बाद भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की सलाह दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: