रुश्‍दी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मिली इजाजत. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 जनवरी 2012

रुश्‍दी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मिली इजाजत.


जयपुर में चल रहे लिटरेचर फेस्टिवल में सलमान रुश्‍दी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर संदेह ख़त्म हो गया है। आयोजकों ने आज बताया कि रुश्‍दी वीडियो लिंक के जरिये फेस्टिवल में शिरकत करेंगे। यह कॉन्फ्रेंसिंग दोपहर बाद तीन बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी। हालांकि कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान ‘सेटेनिक वर्सेज’ का जिक्र नहीं होगा। 

राज्य सरकार के अधिकारियों ने लिटरेचर फेस्टिवल में प्रस्तावित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के आखिरी समय में रद्द होने के संकेत दिए थे। फेस्टिवल के आयोजक संजॉय रॉय का कहना है कि सरकार ने मना नहीं किया है, मंगलवार को तय कार्यक्रम के अनुसार वीसी होगी। 

रुश्दी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मद्देनजर पुलिस और गुप्तचर एजेंसियों ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। रुश्दी ने कुछ भी आपत्तिजनक बोला तो पुलिस सीआरपीसी और आईपीसी की धाराओं में मामले दर्ज कर सकती है। रुश्दी को गिरफ्तार करने का वारंट भी जारी हो सकता है। कानून और व्यवस्था से जुड़ी एजेंसियों के अधिकारियों की सोमवार को चली बैठकों में इस विकल्प पर विचार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: