बिहार में रिश्वत लेते चार गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 जनवरी 2012

बिहार में रिश्वत लेते चार गिरफ्तार


 बिहार में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (विजिलेंस) ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों से दो राजस्व लिपिकों (रेवेन्यु क्लर्क), एक पंचायत सेवक समेत चार लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पटना के निगरानी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पटना के बख्तियारपुर अंचल के राजस्व लिपिक गुप्तेश्वर प्रसाद को एक व्यक्ति से दाखिल खारिज के एवज में 6,000 रुपये, जबकि नालंदा जिले के हिलसा अंचल के राजस्व लिपिक सुरेश कुमार को ऐसे ही कार्य के लिए 5,000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। 

इसी तरह खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड में कार्यरत पंचायत सेवक विजय कुमार तांती और उसके पुत्र नवीन कुमार को इंदिरा आवास योजना का पासबुक जारी करने के एवज में 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी के अनुसार सभी गिरफ्तार लोगों को पूछताछ के लिए पटना स्थित ब्यूरो कार्यालय लाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: