गृह सचिव को नोटिस जारी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 जनवरी 2012

गृह सचिव को नोटिस जारी.


राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के निकट सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा एक युवक की कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई के लिए केन्द्रीय गृह सचिव को नोटिस जारी किया है। 

 आयोग ने मीडिया में आई रिपोर्ट का स्वत. संज्ञान लेते हुए मंगलवार को यहां जारी वक्तव्य में कहा है कि यदि यह रिपोर्ट सही है तो यह पीड़ित के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है। आयोग ने केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में मामले की रिपोर्ट देने को कहा है। एक स्थानीय टेलीविजन चैनल पर दिखाई गई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कुछ दिन पहले एक कथित बंगलादेशी युवक के कपड़े उतारकर उसकी लाठियों से बेरहमी से पिटाई की। 

कोई टिप्पणी नहीं: