हेलमेट के बिना रांची में पेट्रोल नहीं मिलेगा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 जनवरी 2012

हेलमेट के बिना रांची में पेट्रोल नहीं मिलेगा.


झारखण्ड की राजधानी रांची में दोपहिया वाहन  चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रांची जिला प्रशासन ने पेट्रोल पम्प मालिकों को निर्देश दिया है कि वे बिना हेलमेट वाले चालकों को पेट्रोल मुहैया न कराएं। एक अधिकारी ने बताया, ''रांची के उपायुक्त के.के. सोआन ने पेट्रोल पम्प मालिकों से कहा है कि दुपहिया वाहनों के जो चालक बिना हेलमेट के उनके यहां पेट्रोल भरवाने पहुंचें, उन्हें पेट्रोल न दिया जाए। पम्प मालिकों से कहा गया कि वे इस सम्बंध में एक नोटिस भी पम्प पर लगा दें।''  

साथ ही साथ पम्प मालिकों को सीसीटीवी कैमरे भी लगाने का निर्देश दिया गया है। सोआन ने पम्प मालिकों से कहा है कि वह अपने कर्मचारियों को यह निर्देश दें कि वे उन वाहन चालकों की गाड़ी का नम्बर नोट करें, जिन्होंने हेलमेट नहीं लगा रखा हो। सरकार के इस निर्देश पर पम्प मालिक दुविदा में हैं। रांची में लगभग 95 पेट्रोप पम्प हैं और कुल 43,000 पंजीकृत दुपहिया वाहन हैं। सरकार ने उन लोगों के खिलाफ एक विशेष अभियान भी चला रखा है, जो हेलमेट नहीं पहनते। 

कोई टिप्पणी नहीं: