तिहाड़ जेल के कैदियों को नौकरियां. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जनवरी 2012

तिहाड़ जेल के कैदियों को नौकरियां.


 तिहाड़ जेल में सजा काट रहे कैदियों को भिन्न भिन्न कंपनियों ने अपने यहां नौकरी के लिए भारी भरकम पैकेज ऑफर किया है। शुक्रवार को तिहाड़ जेल में हुए प्लेसमेंट में कैदियों को 142 कैदियों को जॉब का ऑफर मिला जिसमें से तीन कैदियों को 3.6 लाख सालाना सैलरी पैकेज कंपनियों ने ऑफर किया। इस साल जेल में हुए प्लेसमेंट में यह सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज है। 

एसआरसीसी कॉलेज से बीकॉम ग्रेजुएट 27 वर्षीय साहिल गुलाटी को करियर क्राफ्टस कंपनी ने मार्केटिंग मैनेजर की नौकरी मिली जबकि हेमंत कुमार और मोहम्मद आसिफ को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर ऑपरेटर के रुप में यह सैलरी पैकेज ऑफर किया गया। इस प्लेसमेंट में कुल 175 कैदियों ने इंट्रव्यू दिया जिसमें से 13 महिलाएं थी। कैदियों को 84 हजार से लेकर 3.6 लाख रुपए तक का सैलरी पैकेज ऑफर किया गया। आपको बता दें कि तिहाड़ जेल में प्लेसमेंट की शुरुआत पिछले साल फरवरी में की गई थी और तब से लेकर अब तक कुल 4 बार प्लेसमेंट के लिए कंपनियां तिहाड़ में आ चुकी है जिसमें 334 कैदियों को नौकरी मिल चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: