22 साल से आम आदमी की सरकार नही - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2012

22 साल से आम आदमी की सरकार नही


उत्तर प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने शुक्रवार को भी बहुजन समाज पार्टी (बसपा), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर प्रहार जारी रखा और कहा कि उत्तर प्रदेश के पिछड़ने पीछे का कारण है यहां पिछले 22 साल से आम आदमी की सरकार न होना। बुलंदशहर में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, "केंद्र में वर्ष 2004 से लगातार कांग्रेस की सरकार है। इस दौरान हिंदुस्तान का विकास हुआ। देश तेजी से आगे बढ़ा, लेकिन इन सबके बीच देश का सबसे बड़ा राज्य अपनी गति और दिशा खो चुका है। विकास की दौड़ में यह अन्य राज्यों से पिछड़ गया है।" राहुल ने कहा, "यहां पिछले 22 साल से आम आदमी की सरकार नहीं है। इन वर्षो में यहां केवल 10 फीसदी लोगों की सरकार बनती रही है और केवल खास वर्ग और जाति के लोगों को फायदा पहुंचाया गया है।"

बसपा अध्यक्ष मायावती और सपा प्रमुख मुलायम सिंह पर प्रहार करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, "आज चुनाव के वक्त मायावती और मुलायम बदलाव की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। वे पिछले 22 साल से उत्तर प्रदेश में राज करते रहे हैं लेकिन विकास के नाम पर उन्होंने कुछ नहीं किया तो अब क्या उत्तर प्रदेश को बदलेंगे।" मायावती और मुलायम पर लोगों के बीच न जाने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, "मायावती तीस फीट ऊंची दीवार से घिरे हुए घर के अंदर रहती हैं। लोगों से मिलती नहीं, उनसे बात नहीं करतीं। उनकी समस्याएं नहीं सुनतीं। मुलायम भी अब गांवों में नहीं जाते, गरीबों से नहीं मिलते।" उन्होंने कहा, "मुलायम खुद को मुसलमानों के नेता बताते हैं। वह तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। क्या उन्होंने मुसलमानों को उनका हक दिया? बुनकरों की मदद की?"

1 टिप्पणी:

ajay sharma ने कहा…

apne centre mai kya kiya hai 2g or comman welth game ka kitna rupya pakda army ke liye naya kya kiya but padosi army ko new ammretion de rhe hai apne to insas rifal ko nahi hataya hai jabki army use kab ka reject ker chuki hai west up ko koi new train line 30 yers se nahi de hai