सुप्रीम कोर्ट आतंकवादियों की बातचीत सुनेगा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 फ़रवरी 2012

सुप्रीम कोर्ट आतंकवादियों की बातचीत सुनेगा.


मुंबई में 26 नवंबर को किए गए हमलों के दौरान आतंकवादियों और उनके आकाओं के बीच हुई बातचीत के पकड़े गए अंश सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनेगा। अभियोजन पक्ष ने कहा है कि आतंकवादियों और उनके पाकिस्तानी आकाओं के बीच हुई बातचीत एक महत्वपूर्ण सबूत है जो बताती है कि यह हमले पूर्व नियोजित थे। इन हमलों के लिए एकमात्र दोषी ठहराए गए जिंदा आतंकी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब की अपील पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह गुरुवार को दोपहर दो बजे कसाब तथा महाराष्ट्र के वकीलों की मौजूदगी में, यह अंश सुनेगा। 

महाराष्ट्र सरकार की ओर से पेश हुए पूर्व सालिसीटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने कहा कि कोर्ट में यह बातचीत सुनवाने में कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि पीठ यह बातचीत सुन सके, इसके लिए सभी प्रबंध किए जाएंगे। न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति सी के प्रसाद की पीठ ने अभियोजन पक्ष के इस तर्क के बाद बातचीत सुनने का फैसला किया कि यह एक अहम सबूत है। मुंबई हमलों की तैयारी भी पहले से की गई थी। इन हमलों में 166 लोग मारे गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: