बढ़ी डाकघर की लघु बचत योजना व्याज दर. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 मार्च 2012

बढ़ी डाकघर की लघु बचत योजना व्याज दर.


डाकघर की लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में आधा प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। ये ब्याज दरें एक अप्रैल 2012 से लागू होंगी। यह वर्ष 2012-13 के लिए वैध होंगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सोमवार को यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति के मुताबिक डाकघर की लोकप्रिय मासिक आय योजना (एमआईएस) की ब्याज दर 0.3 प्रतिशत बढ़ाकर 8.2 से 8.5 प्रतिशत की गई है। 

सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) की ब्याज दर को 0.2 प्रतिशत बढ़ाकर 8.6 से 8.8 प्रतिशत किया गया है। बचत जमा खाते पर ब्याज दर पूर्ववत चार प्रतिशत ही रखी गई है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी), जिनकी परिपक्वता अवधि पांच-दस साल है उन पर क्रमश: ब्याज की दर 8.6 और 8.9 प्रतिशत होगी। इनके ब्याज में 0.2 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने दिसंबर 2011 में डाकघर बचत खातों पर ब्याज दर को 3.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत किया था। इसी तरह एमआईएस और पीपीएफ पर ब्याज दरें क्रमश: 8.2 प्रतिशत और 8.6 प्रतिशत की गई थीं। ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी का यह फैसला श्यामला गोपीनाथ समिति की सिफारिशों के आधार पर किया गया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: