दिल्ली में ४ था ब्रिक्स सम्मेलन शुरू. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 मार्च 2012

दिल्ली में ४ था ब्रिक्स सम्मेलन शुरू.


कड़ी सुरक्षा के बीच आज से दिल्ली में ब्रिक्स सम्मेलन शुरू गया है। भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ताज पैलेस होटल में ब्रिक्स देशों के प्रमुखों के साथ सामूहिक फोटो खिचवाएंगे। सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव, चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ, ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा भी मौजूद हैं। 

ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री रूस, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। सम्मेलन में वर्ल्ड बैंक की तर्ज पर ब्रिक्स बैंक बनाना पर चर्चा हो सकती है। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे के दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न देशों के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे और फिर सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

ब्रिक्स देशों के नेताओं के साथ दोपहर भोजन के बाद प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति मेदवेदेव से और फिर चीन के राष्ट्रपति जिंताओ तथा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जुमा से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। ब्रिक्स सम्मेलन में पांच देशों के प्रमुखों की सुरक्षा के लिए ताज पैलेस होटल और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, चीन के राष्ट्रपित जिंताओ के साथ द्विपक्षीय बातचीत में सीमा विवाद और ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध का मसला भी उठ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: