बिहार में पशु स्वास्थ्य कार्ड दिया जायेगा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 मार्च 2012

बिहार में पशु स्वास्थ्य कार्ड दिया जायेगा.


बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि राज्य में पशु प्रजनन सह स्वास्थ्य कार्ड तैयार किए जाने का फैसला लिया गया है जिससे पशुपालकों को सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।  

विधान सभा में सिंह ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विकास विभाग के वित्तीय वर्ष 2012-13 के बजट मांग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री शताब्दी पशु प्रजनन सह स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्ड में पशुओं की ब्रीडिंग पॉलिसी, चिकित्सा, बीमा और टीकाकरण आदि के साथ-साथ इसके स्थान परिवर्तन की जानकारी भी हमेशा उपलब्ध रहेगी।

पशु संसाधन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पशु चिकित्सा, पशु स्वास्थ्य सेवा और अन्य संबंधित सेवाओं को और अधिक विस्तार करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि पशु अस्पतालों में अब 42 प्रकार की दवाओं का मुफ्त वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2012-13 में इस मद में 36 करोड़ 60 लाख 89 हजार रुपये खर्च किए जाने की योजना है।

कोई टिप्पणी नहीं: