सजा के खिलाफ बंगारू जायेंगे हाई कोर्ट. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 अप्रैल 2012

सजा के खिलाफ बंगारू जायेंगे हाई कोर्ट.

 भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण ने रिश्वत मामले में उन्हें दोषी करार दिए जाने के निचली अदालत के निर्णय को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती देने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि कुछ मीडियाकर्मियों ने उनके खिलाफ यह मामला गढ़ा था। स्थानीय अदालत ने लक्ष्मण को रिश्वत मामले में दोषी करार देते हुए चार वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। लक्ष्मण के वकील अजय दिग्पाल ने सजा सुनाए जाने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हम इस निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। हम निश्चित तौर पर ऊंची अदालत में अपील करेंगे।’ उन्होंने कहा कि इस मामले को गढ़ा गया था और इसके पीछे कुछ मीडियाकर्मी थे।

उन्होंने कहा कि वह निचली अदालत के 155 पन्ने के आदेश का अध्ययन करेंगे और इसे चुनौती देने पर पहले निष्कर्ष तैयार करेंगे। दिग्पाल ने कहा कि अदालत ने जो कुछ कहा, वह सामान्य प्रकृति के हैं और इसका 11 वर्ष पुराने मामले से कोई संबंध नहीं है जब स्टिंग ऑपरेशन किया गया था। इस स्टिंग ऑपरेशन में लक्ष्मण को काल्पनिक हथियार कारोबारी से रक्षा सौदा को आगे बढ़ाने के लिए एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए दिखाया गया है।




कोई टिप्पणी नहीं: