तनावग्रस्त रहते हैं पुस्तक चुराने वाले!! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 अप्रैल 2012

तनावग्रस्त रहते हैं पुस्तक चुराने वाले!!

बेवजह जमा न करें परायी पुस्तकें



दुनिया में हर कहीं एक से बढ़कर एक अजीब लोग रहते हैं। इनमें मनुष्यों की एकदम अलग प्रजाति है पुस्तक चोर।  ये वो किस्म है जिसमें सारे के सारे पढ़े-लिखे होते हैं। इनमें कई तो लोगों की नज़र में विद्वान होते हैं और कई पढ़ाकू । इसके अलावा एक प्रजाति इसमें और है, वह है पुस्तक चोर। इस किस्म के लोग हर कहीं उपलब्ध होते हैं। इनका एकमात्र काम पुस्तकों को चुरा-चुरा कर जमा करना होता है। कभी ये प्रत्यक्ष तो कभी परो़क्ष से पुस्तकें हथियाने की कला में माहिर होते ही हैं। ये बड़ी ही चालाकी से लोगों से किताबें निकलवा लेते हैं और कुछ दिन पढ़ने के लिए ले जाते हैं, फिर लौटाने का नाम तक नहीं लेते। ऐसे में देने वाला भला मानुष अगर भूल जाए तो फिर कोई झंझट नहीं। उनका भूलना मतलब किताब का हमारा होना। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो मुफ्त में हथियायी पुस्तक को पढ़ने में टाईम खपाएं।

ऐसे लोग इन अवैध रूप से जमा की गई पुस्तकों को अपने घर में ड्राइंग रूम की बजाय किसी अंधेरे कमरे में सुरक्षित रखते हैं। पुस्तकें लेने अथवा चुराने के बाद ये उस दिन की ही प्रतीक्षा करते रहते हैं जिस दिन पुस्तक का स्वामी इसे पूरी तरह भुला बैठे। कभी दस-पन्द्रह दिन के बाद लौटाने की बात कहकर ले ली तो फिर कभी वापस करने का नाम नहीं। माँगने पर बहाने भी ऐसे-ऐसे बनाते हैं कि अच्छे-अच्छे बहानेबाज भी लज्जित हो जाएं। पढ़ने का कोई शौक नहीं बल्कि घर में जमा कर रखने का शौक पालने वाले ऐसे लोग जिन्दगी भर संग्रह की मनोवृत्ति तथा छुपाए रखने की आदत से लाचार होने के कारण तनावों में रहते हैं। लक्ष्मी और सरस्वती समाज के लिए है, छिपाने के लिए नहीं।

ये किताबें उनके भण्डार में कुलबुलाती हैं और अभिशाप देती हैं उन्हें जो किताबों को घर में कैद कर रखते हैं। जिन लोगों को अपनी किताबों के बारे में याद रहता है वे ऐसे पुस्तक चोरों को हमेशा याद रखते हुए बद्दुआएं देते रहते हैं। जो भूल जाते हैं उन्हें ये पुस्तक चोर भी किताब लौटाना भूल जाते हैं और अध्याय यहीं समाप्त हो जाता है। हममें से कई लोग ऐसे हैं जिनकी पुस्तकें और बड़े-बड़े उपयोगी ग्रंथ और सामग्री कई लोगों ने चुरा रखी है। कुछ ने चुपचाप चुरा रखी है तो कुछ ने हमें मुगालते में रखकर। कई पुस्तक चोर तो ऐसे होते हैं जो किताबें ले जाने के बाद दादागिरि से कहेंगे- जाओ नहीं देंगे। ज्यादा कुछ कहो तो फिल्मी डॉन या विलन की तरह कुछ न कुछ बक लेंगे।

पुस्तक को किसी भी रूप में चुराने वालों की कई प्रजातियां हमारे आस-पास हैं। बड़े अफसरों से लेकर कर्णधार और बुद्धिजीवी कहे जाने वाले लोग इस दौड़ में शामिल हैं। कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें आप और हम कुछ नहीं कह सकते। उनकी सत्ता का पॉवर भी 440 वोल्ट से कम नहीं होता।  इन लोगों को कुछ कहना मतलब आफत मोल लेना ही है। कुछ समझदार और चालाक पुस्तक-चोरों के रंग-ढंग तो वाकई अजीब होते हैं। एक बार कोई व्यक्ति किसी संत-महात्मा के अनुभवों पर आधारित ऊँचे दामों वाली एक पुस्तक खरीद कर लाया। अभी घर तक पहुंच ही न पाया था कि बीच में एक महाशय टपक पड़े और कुछ दिन पढ़ने का कह कर अपने यहां ले गए। तीन-चार साल बाद भी पुस्तक नहीं लौटाने पर  पूछा तो उन महाशय ने जवाब दिया कि वे पुस्तक इस शर्त पर दे सकते हैं कि वापस उन्हीं को लौटायी जाए। इसे नैतिकता का घोर पतन नहीं तो और क्या कहा जाए। जिसकी पुस्तक है उसे ही लौटाने की बजाय अनोखी शर्त।

ऐसे ही एक अन्य जनाब हैं जो जाने कब किताब ले गए और बरसों बाद किसी मौके पर कहा कि आपकी किताब मेरे पास इतने सालों से है, जब जरूरत पड़े मंगवा लेना।  ये दोनों ही उदाहरण क्या संकेत करते हैं। ऐसी शर्तें तो रात में माल चुरा कर ले जाने वाले डकैत भी नहीं रखते। हमारे आस-पास ऐसे ढेरों लोग हैं जिन्हें पुस्तक-दस्यु कहा जाना ज्यादा समीचीन होगा। पुस्तकालय चलाने वाले लोग पुस्तक चोरों पर फिल्म बना डालने तक की दक्षता और अनुभव रखते हैं। इनके पास पुस्तक चोरों की ऐसी-ऐसी सूचियां होती हैं जिनमें शामिल नाम यदि जगजाहिर हो जाएं तो आधे जमाने के प्रति लोगों की श्रद्धा और सम्मान ही खत्म हो जाए।

पुस्तक चोरों का सबसे बड़ा गुण होता है पुस्तकों पर धेला तक खर्च नहीं करना। ये लोग सामान्य से लेकर धनाढ्य तक हो सकते हैं। इनमें अभिजात्य वर्ग की हस्तियों से लेकर जात-जात के अफसर और सफेदपोश बगुलाछाप तोन्दू शामिल होते हैं। जमाने की नज़र में जिनको ज्ञानवान और गुरुजी कहा जाता है उनमें भी इस किस्म के लोग शामिल होते हैं। पुस्तकों की चोरी और बेवजह संग्रहण करने वाले लोग जिन्दगी भर तनावों में रहते हैं और कभी भी आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं तो उन्हें किताबों की पिछली तारीखें पिछे धकेलती रहती हैं। एक भी पुस्तक चोर ऐसा नहीं मिलेगा जो किसी न किसी समस्या या बीमारी से ग्रस्त नहीं हो। ऐसे पुस्तक चोरों के घर का पानी और अन्न भी जो ग्रहण करता है वह नाकारा तथा स्मृतिहीन हो जाता है।

अधिकतर पुस्तक चोर जीवन की अंतिम अवस्था में स्मृतिभ्रम में खो जाते हैं और उनकी याददाश्त समाप्त हो जाती है। इसलिए भावी जीवन को सुखमय बनाना चाहें तो पुस्तकों की चोरी न करें। पुस्तकें खरीद कर पढ़ें अथवा उपहार में सहर्ष प्राप्त पुस्तकों का उपयोग करें। आइये आज पुस्तक दिवस के दिन उन सभी ज्ञात-अज्ञात पुस्तक चोरों और ग्रंथ डकैतों को अंजलि दें और भगवान से प्रार्थना करें कि उन्हें सद्बुद्धि दे ताकि जिनके वहां से वे पुस्तकें लेकर आए हैं उन्हें लौटाएं।



---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077

कोई टिप्पणी नहीं: