अभिज्ञान और ऐश्वर्या भारत लौटेंगे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 अप्रैल 2012

अभिज्ञान और ऐश्वर्या भारत लौटेंगे.


नॉर्वे की एक अदालत ने भारतीय दंपति अनुरूप और सागरिका को बच्चे  भारत ले जाने का आदेश दे दिया है। अदालत ने आदेश दिया है कि नॉर्वे में जिस दंपति के पास फिलहाल बच्चे रह रहे हैं, उन्हीं के साथ बच्चे भारत लौटेंगे। माना जा रहा है कि ये दोनों बच्चे मंगलवार की सुबह दिल्ली पहुंचेंगे। फिर दिल्ली से अपने घर कोलकाता भेजे जाएंगे। 

तीन साल का अभिज्ञान और एक साल की ऐश्वर्या पिछले साल मई महीनों से नॉर्वे सरकार की चाइल्डकेयर एजेंसी के पास है। नॉर्वे सरकार ने बच्चों के माता-पिता सागारिका और अऩुरूप पर उनकी सही देखभाल नहीं करने का आरोप लगाते हुए बच्चों की कस्टडी छीन ली थी। बाद में भारत सरकार के दखल पर नॉर्वे सरकार बच्चों की जिम्मेदारी उनके चाचा अरुणभास को सौंपने पर राजी हुई थी, लेकिन बच्चों के मां-बाप के अलग होने की खबरों की वजहों से पिछली सुनवाई में कोर्ट ने फैसला टाल दिया था। बाद में अनुरूप और सागरिका ने एक-दूसरे से अलग होने की खबरों का खंडन किया था।

पिछले महीने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में न्यूक्लियर समिट के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री से इस मुद्दे को उठाया था। भारत ने नॉर्वे सरकार से हमेशा यही कहा कि कानून के दायरे में रहकर ही बच्चों पर फैसला होना चाहिए, लेकिन साथ ही भारत का रुख भी हमेशा से साफ था कि बच्चों को भारत भेजने की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं: