नागार्जुन एग्रीकेम लिमिटेड में आग. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 जून 2012

नागार्जुन एग्रीकेम लिमिटेड में आग.


आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में शनिवार सुबह नागार्जुन एग्रीकेम लिमिटेड संयंत्र में विस्फोट के बाद आग लग गई. आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में शनिवार सुबह एक कृषि-रसायन संयंत्र में आग लगने की घटना में वहां के 10 कर्मचारी घायल हो गए. कुछ कर्मचारियों के संयंत्र में फंसे होने की आशंका है.

नागार्जुन एग्रीकेम लिमिटेड संयंत्र के पांचवें ब्लॉक में एक विस्फोट के बाद यह आग लग गई. संयंत्र में कृषि रसायनों का उत्पादन होता है. यहां से 700 किलोमीटर दूर उत्तरी तटीय आंध्र के श्रीकाकुलम जिले के चिल्कापालेम में यह संयंत्र स्थित है. घायलों को श्रीकाकुलम के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंसेज (आरआईएमएस) में दाखिल कराया गया. घटना के समय संयंत्र में करीब 200 कर्मचारी काम कर रहे थे. रसायन संयंत्र में विस्फोट के बाद कर्मचारियों के बीच भगदड़ मच गई. पूरे इलाके में काला घना धुआं फैल गया है. समीप के गांवों व राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी धुआं है. दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई हैं. जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है.  


कोई टिप्पणी नहीं: