मुखिया जी के श्राद्ध को लेकर कड़ी सुरक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 जून 2012

मुखिया जी के श्राद्ध को लेकर कड़ी सुरक्षा


रणवीर सेना के संस्थापक ब्रह्मेश्वर सिंह उर्फ मुखिया के पैतृक गांव खोपिरा में 13 जून को होने वाले श्राद्घ कर्म को लेकर पूरे भोजपुर जिले की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. श्राद्घ कर्म कार्यक्रम की रेकी को लेकर राज्य के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी भोजपुर पहुंचे हैं. श्राद्घ में कई जनप्रतिनिधि सहित करीब 50,000 लोगों की पहुंचने की सम्भावना है. 

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जिले में पुलिस और केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 10 कम्पनियां पहुंच गई हैं जबकि और कुछ कम्पनियां अभी यहां आयेंगी. रविवार को जिला मुख्यालय, खोपिरा समेत कई क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च भी किया गया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस मुख्यालय किसी भी स्थिति में विधि व्यवस्था खराब नहीं होना देना चाहती है इस कारण जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में सशस्त्र बलों की तैनाती करने का निर्देश जिला के पुलिस अधिकारियों को दे दिया है. सूत्रों के अनुसार खोपिरा गांव में संदिग्ध लोगों की पहचान और सुरक्षा के मद्देनजर 20 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जायेगा. पुलिस अधिकारियों को पूरे जिले में वाहनों की तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. एक जून को ब्रह्मेश्वर की हत्या अज्ञात अपराधियों ने उस समय कर दी गई थी जब वह आरा स्थित अपने आवास से सुबह टहलने के लिए निकले थे.  

कोई टिप्पणी नहीं: