UN के साथ काम करना सम्मान की बात:ऐश्वर्या - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 सितंबर 2012

UN के साथ काम करना सम्मान की बात:ऐश्वर्या


ऐश्वर्या राय बच्चन को एड्स और एचआईवी पर संयुक्त राष्ट्र संयुक्त कार्यक्रम (यूएनएआईडीएस) का नया अंतरराष्ट्रीय सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त सदभावना दूत ऐश्वर्या राय बच्चन का कहना है कि वह संगठन के लिए सिर्फ पोस्टर गर्ल नहीं बनना चाहती बल्कि बीमारी के साथ जुड़ी समाजिक कुरीति और कलंक को खत्म करने में मदद करेंगी। 
     
अपनी नई भूमिका में ऐश्वर्या बच्चों में नये एचआईवी रोकने संबंधी मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने में मदद करेंगी और एंटी रेट्रोवाइरल उपचार को बढ़ावा देने के लिए पैरवी करेंगी।
     
यूएनएआईडीएस कार्यकारी निदेशक माइकल सिडबी ने सदभावना दूत के तौर पर ऐश्वर्या की नियुक्ति की घोषणा की। ऐश्वर्या ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करना उनके लिए काफी सम्मान की बात है और एड्स-एचआईवी के क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं: