सोमवार से एसी में सफ़र करना होगा महँगा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 सितंबर 2012

सोमवार से एसी में सफ़र करना होगा महँगा.


ट्रेनों में एसी क्लास के किरायों के साथ स्टेशनों पर बिकने वाले खाने के दाम 1 अक्टूबर से बढ़ जाएंगे। मालभाड़े में भी बढ़ोतरी होगी, क्योंकि इन सभी पर सर्विस टैक्स लागू हो जाएगा।  एसी क्लास की यात्रा पर सर्विस टैक्स का फैसला बजट में किया गया था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के विरोध के कारण इस पर अमल टाल दिया गया था। पार्टी के यूपीए से बाहर जाने के बाद रेल मंत्रालय कांग्रेस के हाथ में आ गया। रेल मंत्री सी.पी. जोशी और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की मीटिंग के दौरान यह फैसला हुआ है। 

 सर्विस टैक्स 12.36  प्रतिशत है, एसी क्लास के यात्री किराये और मालभाड़े में सिर्फ 3.708 पर्सेंट की बढ़ोतरी होगी। स्टेशनों पर दी जाने वाली सहायक सेवाओं, मसलन खाना और पार्किंग पर 12.36 पर्सेंट का ही टैक्स लगेगा। इनमें किसी तरह का एडजस्टमेंट नहीं होगा। एसी फर्स्ट क्लास, इग्जेक्यूटिव क्लास, एसी-2 टियर, एसी-3 टियर और एसी चेयर कार के किराये 1 अक्टूबर से 3.708 फीसदी बढ़ जाएंगे। इस तारीख से यात्रा के लिए जो टिकट पहले बुक कराए जा चुके हैं, उन पर भी सर्विस टैक्स लागू होगा। अगर सर्विस टैक्स की वसूली बाकी रहती है तो यात्रा से पहले बुकिंग ऑफिस में या यात्रा के दौरान टीटीई के जरिये इसकी वसूली होगी। अगर टिकट कैंसल होता है तो सर्विस टैक्स की वापसी रेलवे की ओर से नहीं की जाएगी। यात्री को इसकी वापसी का दावा संबंधित सर्विस टैक्स अथॉरिटी को करना होगा। रियायती टिकटों पर सर्विस चार्ज कुल किराये का 30 फीसदी होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: