लंबित मामलों का जल्द निपटारा हो: वासनिक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 सितंबर 2012

लंबित मामलों का जल्द निपटारा हो: वासनिक



केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक ने बुधवार को कहा कि बिहार में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के खिलाफ लम्बित मामलों को जल्द निष्पादित करने की जरूरत है। वासनिक के मुताबिक बिहार में प्रतिवर्ष करीब 3800 मामले दर्ज होते हैं, जो एक चिन्ता की बात है। 

 पटना में अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार के मामलों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में लम्बित मामलों के जल्द निष्पादन के लिए विशेष अदालत की स्थापना की दरकार पड़ने पर केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को मदद की जाएगी।

 वासनिक ने कहा कि बिहार में लगातार अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर अत्याचार के दर्ज हो रहे मामलों में वृद्घि हुई है, जो चिंता की बात है।
उन्होंने कहा कि 2002 में राज्य में अत्याचार के जहां 1,493 मामले दर्ज हुए थे वहीं 2011 में 3,730 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने आंकडे का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में 2011 तक कुल 9,800 मामले लम्बित हैं। वासनिक ने राज्य सरकार को सलाह देते हुए कहा कि राज्य सरकार को दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार के मामलों में संवेदनशीलता बरतनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दलितों के लिए खतरा बनने वाले दबगों को न केवल जिलाबदर करने की जरूरत है बल्कि उनके हथियार के अनुज्ञप्ति को भी रद्द किया जाना चाहिए। उन्होंने उन इलाकों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति संख्या अधिक है वैसे क्षेत्रों में पुलिस और अधिकारियों में दलित समुदाय को प्रतिनिधित्व देने के भी सुझाव दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: