बिहार में धूमधाम से मनाई गई विवेकानंद जयंती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 जनवरी 2013

बिहार में धूमधाम से मनाई गई विवेकानंद जयंती


बिहार में शनिवार को स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में धूमधाम से मनाया गया। राजकीय समारोह पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन में आयोजित किया गया जहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे, युवा, कला और संस्कृति विभाग की मंत्री सुखदा पांडेय, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री श्याम रजक सहित राज्य के कई मंत्री और विधायक, समाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यर्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी जी के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और भविष्य में भी उनकी प्रासंगिकता बनी रहेगी। उन्होंने उनके संदेशों से प्रेरणा लेते हुए देश को प्रगति की उंचाई तक पहुंचाने के लिए युवाओं का आह्वान किया। इस मौके पर सूचना जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया। 

राज्य में विवेकानंद की 150 वीं जयंती को स्वच्छता, स्वास्थ्य संकल्प दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है। राज्य भर में उनके प्रेरक प्रसंगों को याद किया गया और कार्यक्रम व परिचर्चाएं आयोजित की गईं। 

कोई टिप्पणी नहीं: