सायना नेहवाल ने किया शटल एक्सप्रेस का उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 जुलाई 2013

सायना नेहवाल ने किया शटल एक्सप्रेस का उद्घाटन


भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के तहत होने वाले स्कूल टूर्नामेंट 'शटल एक्सप्रेस' का ग्रेटर नोएडा स्थित जीनेसिस ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार को उद्घाटन किया। जिनेसिस ग्लोबल स्कूल आईबीएल के तहत होने वाली इस प्रतियोगिता के दिल्ली/एनसीआर में होने वाले आयोजन की स्कूल सहयोगी है। इस अवसर पर सायना ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "बैडमिंटन को युवाओं में लोकप्रिय बनाने के लिए आईबीएल द्वारा की गई यह बहुत अच्छी पहल है तथा यह बैडमिंटन को एक नए स्तर पर ले जाएगा।"

आईबीएल के तहत होने वाला यह टूर्नामेंट दिल्ली के अतिरिक्त मुम्बई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ तथा बैंग्लोर में आयोजित होगा। प्रत्येक शहर में दो दिन प्रतियोगिता का आयोजन होगा तथा इसका फाइनल मुकाबला मुम्मबई में 28 से 31 अगस्त के बीच होगा, जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग के एकल में में जीतने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को पुरस्कार स्वरूप 10 लाख रुपये प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विजेताओं को विश्वस्तरीय पुलेला गोपीचंद अकादमी में प्रशिक्षण का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।

दिल्ली में जीनेसिस ग्लोबल स्कूल के तत्वावधान में प्रतियोगिता 13 एवं 14 जुलाई को आयोजित होगी, जिसमें पुरुष एवं महिला वर्ग में दिल्ली के 35 स्कूलों से अनेक छात्र/छात्राएं हिस्सा लेंगे। इस आयोजन से होने वाले लाभ के बारे में पूछे जाने पर सायना ने कहा कि इससे निश्चय ही देश को बैडमिंटन की नई प्रतिभाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा, "मैंने कई स्कूलों में बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को देखा है। यह प्रतियोगिता उन्हें भविष्य के लिए मार्ग प्रदान करेगी।"

हालांकि सायना ने चीन और कोरिया के उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे यहां भी वहां की भांति आधारभूत संरचना एवं स्टेडियम विकसित करने की जरूरत है। सायना ने देश में विश्वस्तरीय प्रशिक्षकों की कमी की ओर भी इशारा किया।

कोई टिप्पणी नहीं: