नीतीश साम्प्रदायिकता विरोधी रैली में शामिल होंगे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2013

नीतीश साम्प्रदायिकता विरोधी रैली में शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की ताजा घटनाओं के सिलसिले में बुधवार को गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे से मुलाकात करेंगे। दिल्ली में वामदलों द्वारा आयोजित साम्प्रदायिकता विरोधी रैली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री सुबह नौ बजे दिल्ली जाएंगे। 

रैली से पहले वे गृह मंत्री से मुलाकात कर हालात और अब तक हुई पुलिस कार्रवाई की जानकारी देंगे। इसके बाद वे केन्द्रीय वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम से भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने रघुराम राजन सिमित की रिपोर्ट आने के बाद केन्द्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर छह सप्ताह के भीतर सिमित की सिफारशों को लागू करने और विशेष राज्यों के समान सुविधाएं देने की मांग की थी।

मुख्यमंत्री की श्री चिदम्बरम से मुलाकात के दौरान बिहार को सिमित की रिपोर्ट के अनुरूप सुविधाएं देने पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि केन्द्रीय वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री का पत्र मिलने के बाद सीएमओ को यह जानकारी दी है कि वित्त मंत्रालय इसके तमाम पक्षों पर विचार कर रहा है। श्री कुमार बुधवार को ही रात लगभग आठ बजे पटना लौट आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: