संजय दत्त छुट्टी खत्म वापस यरवदा जेल गए. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2013

संजय दत्त छुट्टी खत्म वापस यरवदा जेल गए.

अभिनेता संजय दत्त जेल से मिली छुट्टी खत्म होने के बाद बुधवार सुबह अपने घर से शेष सजा काटने के लिए पुणे जेल रवाना हो गए। उन्हें 1993 के मुंबई बम विस्फोटों से जुड़े शस्त्र अधिनियम के मामले में सजा सुनाई गई थी।

संजय पुणे की यरवदा जेल में बंद थे। उन्हें 1 अक्टूबर को जेल से 14 दिन की छुट्टी मिली थी। बाद में उन्होंने छुट्टी बढ़ाए जाने का आग्रह किया था जिसे स्वीकार करते हुए उनकी छुट्टी एक पखवाड़े के लिए और बढ़ा दी गई थी।

माना जाता है कि 53 वर्षीय अभिनेता ने किसी बीमारी की वजह से उनकी टांगों में बने रक्त के थक्कों का इलाज कराया था। वह आज सुबह करीब साढ़े छह बजे अपनी पत्नी मान्यता के साथ बांद्रा स्थित अपने घर से पुणे के लिए रवाना हुए।

संजय ने कहा कि उनकी टांगों में अब भी दर्द है। उन्होंने प्रशंसकों से अपील की कि वे उनकी जल्द रिहाई की कामना करें। उन्होंने पैरोल की अवधि के दौरान परिवार के साथ निजता के आग्रह को स्वीकार करने के लिए मीडिया का धन्यवाद भी व्यक्त किया। अभिनेता ने कहा कि मेरी टांगों में अब भी दर्द है, लेकिन यह पहले के मुकाबले अब थोड़ा बेहतर है। मेरे लिए प्रार्थना कीजिए, ताकि मैं जल्द बाहर आ सकूं। सभी को दीपावली मंगलमय हो। संजय अवैध हथियार रखने के जुर्म में 42 महीने की शेष सजा काट रहे हैं। उन्होंने मई में मुंबई की विशेष टाडा अदालत के समक्ष समर्पण कर दिया था। बाद में उन्हें यरवदा जेल स्थानांतरित कर दिया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं: