विशेष : ‘राते सुतल हलित त बरका चट्टान गिरलई, तनी सा से हम बच गेली,’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

विशेष : ‘राते सुतल हलित त बरका चट्टान गिरलई, तनी सा से हम बच गेली,’

दानापुर।‘राते सुतल हलित त बरका चट्टान गिरलई, तनी सा से हम बच गेली, हाथ पर चोट लगलक हें, माथा पर गिरतक हल तो मर ही जईती’। यह उक्ति जमसौत ग्राम पंचायत की सिकंदरपुर मुसहरी में रहने वाले जवाहर मांझी की पत्नी आशा देवी की है। जो इंदिरा आवास योजना के तहत निर्मित मकान में रहती हैं। रात में सो रही थीं कि छत से बड़ा चट्टान गिर पड़ा। वह बच गयी। उसे हाथ में चोट लगी है। उसे सरकार के द्वारा 14 हजार 500 रू. की राशि मिली थी। उसी से मजदूर परिवार के जवाहर मांझी ने घर बनाया था। अब जर्जर हो चला है।

bihar indira awas
दानापुर प्रखंड के सेवारत सामातिक कार्यकर्ता नरेश मांझी ने सोमवार को बताया कि महादलित मुसहर समुदाय के आवास जर्जर हो चला है। अबतब में गिरने पर उतारू है। उसने मुसहरी की सुरतेहाल को जानकर आवेदन लिखना शुरू कर दिया है। उसने आवेदन पत्र में उल्लेख किया है। कि वर्ष 1996-97 में बना इंदिरा आवास की छत जर्जर स्थिति में आ गयी है। उसने आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी, दानापुर को संबोधित किया है। आगे लिखा है कि शिवचक मुसहरी, पंचायत हथियाकान्ध, प्रखंड दानापुर, जिला पटना के महादलित मुसहर समुदाय के स्थायी निवासी हैं। हमलोगों को 1996-97 में जो इंदिरा आवास योजना के तहत बनाया गया है, जिसकी स्थिति खराब हो गयी है। छत से चट्टान गिरना और पानी चूता है। जिसके कारण घर में रहने और सोने में हमेशा डर लगता है। निवेदन किया गया है कि छत की मरम्मती की जाने के लिए राशि विमुक्त की जाए। 

अभी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव ने 1 अप्रैल, 2004 के पूर्व अधूरा घर निर्माण करने वालों को राशि विमुक्त करने की घोषणा की है। इसके आलोक में आवेदन पत्र पेश किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मांझी ने कहा कि कमोवेश हथियाकान्ध गा्रम पंचायत के शिवचक मुसहरी, हथियाकान्ध चमर टोली, शिकारपुर चमर टोली और उसरी चमर टोली है। जमसौत ग्राम पंचायत के सिकन्दरपुर मुसहरी, जमसौत मुसहरी और नरगदा खगड़ी  है। लगनी बिगहा ग्राम पंचायत के आशोपुर ब्बकरपुर और बम्बे बगीचा है। सरारी ग्राम पंचायत के शिवालापर मुसहरी और भगवतीपुर कासिमचक मुसहरी है। कौथवां ग्राम पंचायतय के कौथवां मुसहरी, जोरगांव बड़ी मुसहरी मुसहरी, पोसी मुसहरी, मुर्गिया चक मुसहरी और गोविन्दपुर मुसहरी है।

इस बीच दानापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शोभा अग्रवाल ने हथियाकान्ध ग्राम पंचायत की विकास मित्र पिंकी कुमारी को आदेश दी है कि शिवचक मुसहरी और शिकारपुर चमर टोली के आवेदकों की जांच करके रिपोर्ट पेश करें। बीडीओ के आदेश के आलोक में विकास मित्र पिंकी देवी ने रिपोर्ट पेश कर दी है। अब देखना है कि रंजीत मांझी, सुरेश मांझी, प्रमोद मांझी, बसंती देवी,सुदेश्वर मांझी, सोमरिया देवी, मनोहर मांझी, चन्द्रदीप मांझी, गणेश मांझी, मनोज मांझी, चन्द्रेश्वर मांझी, मो. तिजिया देवी, विनोद मांझी और चनारिक मांझी का जर्जर घर बन पाता है?


आलोक कुमार
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: