छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (29 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (29 अक्तूबर)

निर्बाचन आयोग कि आड़ में -क्राईम ब्रांच ने शिफ्ट से 59 लाख किए बरामद

chhatarpur news
छतरपुर। मध्य प्रदेश में चुनाव कि  हल -हल के चलते ब्यापारी अपना ब्यापार भी नहीं कर पा रहे है , पुलिस आये दिन बाहनो कि तलासी कर नगदी बरामद करने में लगी है।  छतरपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर आज क्राईम ब्रांच पुलिस ने दोपहर 1 बजे कार्रवाई करते हुए नौगांव रोड पर स्थित हीरो होण्डा मोटरसाईकिल एजेन्सी के पास एक शिफ्ट कार यूपी 91/ ई 3600 से 58 लाख 99 हजार 50 रूपये की नगदी बरामद की है। इस सिलसिले में यूपी के राठ निवासी गल्ला व्यापारी संदीप अग्रवाल को पुलिस ने हिरासत में में लेकर पूंछताछ की जा रही है। पकड़े गए गल्ला व्यापारी ने दावा किया है कि उसने व्यवसाय के सिलसिले में बरामद धनराशि बैंक से चैक द्वारा निकाली थी। पुलिस ने मामला जांच के लिए आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच प्रभारी ओंकर तिवारी ने अपने मातहत प्रधान आरक्षक वेदप्रकाश पटैरिया, रामसंजीवन, किशोर कुमार, राहत खान, सत्येन्द त्रिपाठी, जीतेन्द्र, धर्मेन्द तथा सिटी कोतवाली पुलिस के सहयोग से कार की तलाशी लेकर उक्त धनराशि बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।

विधानसभावार सामान्य प्रेक्षक नियुक्त

छतरपुर/29 अक्टूबर/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा म0प्र0 विधानसभा चुनाव 2013 के सफल संपादन के उद्देश्य से विधानसभावार सामान्य प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिसके तहत जिले में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-48 महाराजपुर के लिये उत्तर प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के 1982 बैच के अधिकारी श्री राम मोहन सक्सेना 09412345652 को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-49 चंदला के लिये महाराष्ट्र राज्य प्रशासनिक सेवा के 1995 बैच के अधिकारी श्री फेक विजय कुमार 09422216448 को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है, जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-50 राजनगर के लिये 2003 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी श्री आर एस को सामान्य प्रेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-51 छतरपुर के लिये 2003 बैच के भारतीय वन सेवा के अधिकारी श्री एन आनंद 09435190006, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-52 बिजावर के लिये यूपी कैडर के भारतीय वन सेवा के अधिकारी श्री सुरेश चंद्र 09897591447 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-53 मलहरा के लिये 1991 बैच के बिहार कैडर के भारतीय वन सेवा अधिकारी श्री ए एम शर्मा 09470591117 को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।    

बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी

छतरपुर/29 अक्टूबर/अनुविभागीय अधिकारी एवं छतरपुर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी श्री डी पी द्विवेदी ने प्राथमिक शाला, बरा में पदस्थ सहायक शिक्षक रामस्वरूप अहिरवार को प्राथमिक पाठशाला भवन, कीरतपुरा में स्थापित किये गये मतदान केंद्र क्रमांक 12 का बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किया था, किंतु श्री अहिरवार ने संकुल प्राचार्य, शासकीय उ0मा0विद्यालय, सलैया द्वारा इस संबंध में जारी आदेश को तामील कराये जाने पर लेने से इंकार कर दिया। शिक्षक का यह कृत्य वरिष्ठ कार्यालय के आदेश एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 का उल्लंघन मानकार एसडीएम श्री द्विवेदी ने कारण बताओ नोटिस के माध्यम से 2 दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश बीएलओ को दिये हैं, अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।   

जागरूकता प्रेक्षक ने एमसीएमसी एवं पेड न्यूज पर की चर्चा
  • इलेक्ट्राॅनिक चैनलों की होगी रिकार्डिंग, विज्ञापन की लेना होगी अनुमति 
chhatarpur news
छतरपुर/29 अक्टूबर/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छतरपुर जिले के लिये नियुक्त किये गये जागरूकता प्रेक्षक श्री बी नारायणन ने स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति ;एमसीएमसीद्ध एवं पेड न्यूज के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने एमसीएमसी कमेटी के सदस्यों की जानकारी लेकर मीडिया माॅनिटरिंग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एमसीएमसी कमेटी के द्वारा अभ्यर्थियों के फेसबुक एवं ट्विटर एकाउण्ट की सतत् निगरानी की जाये। इसी तरह अभ्यर्थियों द्वारा भेजेे जा रहे बल्क एसएमएस पर भी निगाह रखी जाये। एमसीएमसी कमेटी द्वारा जिले में संचालित स्थानीय केबल एवं अन्य इलेक्ट्राॅनिक चैनलों की रिकार्डिंग कर माॅनिटरिंग सुनिश्चित् की जाये। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पेड न्यूज रोकने के संबंध में निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार एमसीएमसी कमेटी द्वारा कार्य सुनिश्चित् किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया में राजनैतिक खबरें एवं विज्ञापनों के प्रकाशन की कतरनें प्रतिदिन कराई जाना सुनिश्चित् की जायें। समिति द्वारा यह भी देखा जाये कि इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में प्रसारित किये गये विज्ञापन की अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व अनुमति ली गई है या नहीं। उन्होंने कहा कि विज्ञापन के पूर्व अनुमति नहीं लेने पर समिति द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। चर्चा के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे के श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री रवीन्द्र चैकसे एवं जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री नितिन दुबे सहित एमसीएमसी समिति के सदस्य-सचिव एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह मौजूद थे।    

व्यय प्रेक्षक आज आयेंगे

छतरपुर/29 अक्टूबर/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिये 2 व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। जिसके तहत श्री मानवेश कुमार को छतरपुर, बिजावर एवं मलहरा विधानसभा क्षेत्र हेतु, जबकि श्री पीवीएन सुरेश बाबू को महाराजपुर, चंदला एवं राजनगर विधानसभा के लिये व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उक्त दोनों व्यय प्रेक्षक 30 अक्टूबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से दोपहर ढाई बजे खजुराहो एयरपोर्ट आयेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: