मशहूर व्यंगकार पदमश्री के.पी. सक्सेना का निधन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 अक्तूबर 2013

मशहूर व्यंगकार पदमश्री के.पी. सक्सेना का निधन.

मशहूर व्यंगकार पदमश्री के.पी. सक्सेना का गुरुवार तडके यहां एक निजी अस्पताल में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। सक्सेना (81) कैंसर से पीड़ित थे और कई दिनों से उनका एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था।
   
सक्सेना को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2000 में पदमश्री से सम्मानित किया गया था। सक्सेना ने हिन्दी फिल्मों के पटकथा लेखन में भी अपना हाथ अजमाया एवं फिल्म 'लगान', 'स्वदेश', 'हलचल' तथा 'जोधा अकबर' का संवाद लेखन किया।
   
सक्सेना के निधन पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी.एल.जोशी एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सक्सेना के निधन से हिन्दी साहित्य जगत और विशेष रूप से हास्य-व्यंग की विधा को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि सक्सेना लखनवी तहजीब एवं संस्कृति के प्रबल समर्थक थे।

कोई टिप्पणी नहीं: