खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 अक्तूबर)

छात्राओं ने किया शहर के मतदाताओं को जारूगक
  • रैली निकालकर निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान करने की दी प्रेरणा 

khandwa news
खंडवा (29 अक्टूबर) - आज मंगलवार को शहर की जनशिक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूजरकुण्ड खंडवा की छात्राओं ने शहर के मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया। छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली मंें छात्राओं ने मतदाताओं को निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान करने की प्रेरणा दी। मतदान करने के अपने अधिकार को समझाने के लिये उत्साह के साथ रैली में मतदाता जागरूकता संबंधी नारें भी लगायें। रैली में जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला, बी.आर.सी. राजेश भंगाले, जनशिक्षक महेश भगोरे एवं संजीव कुमार खरे, प्रधान पाठिका श्रीमती सुनीता शर्मा, शिक्षिका श्रीमती शशिकला जायसवाल, श्रीमती तारा सोलंकी, बी.ए.सी. कमलकांत भमोरे तथा सूरजकुण्ड शाला खंडवा का समस्त स्टाॅफ उपस्थित था। इसी प्रकार जनशिक्षा केन्द्र सिहाड़ा में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या माध्यमिक शाला सिहाड़ा तथा बालक माध्यमिक शाला सिहाड़ा के लगभग 700 विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में सम्मिलित विद्यार्थियों ने हाथों में मतदान जागरूकता संबंधी नारे लिखी तख्तियाँ भी ले रखी थी। रैली में विद्यार्थियों के साथ प्राचार्य जनशिक्षक एवं समस्त विद्यालयीन स्टाॅफ भी मौजूद था।

विधानसभा निर्वाचन 2013 की तैयारियों के संबंध में बैठक 31 अक्टूबर को

खंडवा (29 अक्टूबर) - विधानसभा निर्वाचन 2013 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 31 अक्टूबर को बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मांधाता, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना विधानसभा क्षेत्र के समस्त रिटर्निंग आॅफिसर तथा सहायक रिटर्निंग आॅफिसर को बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिये अब तक की गई तैयारियों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। 

नेशनल लोक अदालत 30 नवम्बर को 

खंडवा (29 अक्टूबर) - माननीय कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार व माननीय कार्यपाल अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आज 30 नवम्बर को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जिला एवं तहसील स्तर पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में भू-राजस्व संहिता 1959 के तहत् प्रचलित राजस्व प्रकरण यथा नामान्तरण, बंटवारा, भू-अधिकार एवं ऋण-पुस्तिका, खसरा तथा किन्ही भू-अभिलेखों में रिकार्ड दुरस्ती, भू-राजस्व वसूली, भूमिस्वामी अंतरण के अधिकार संबंधित मामले, अप्राधिकृत कब्जा, भूमिस्वामी की पुनःस्थापना एवं अन्य राजस्व से संबंध्
िात प्रकरण निराकरण होगा। भूमि अर्जन अधिनियम 1894 संबंधित, जाति, आय तथा मूल निवासी प्रमाण पत्र से संबंधित प्रकरणों, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत प्राकृतिक प्रकोपों से हुई हानि के लिये आर्थिक सहायता से संबंधित प्रकरण, अपराधिक, सिविल, अवमानना प्रकरण, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा तथा प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबि इंस्टूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चेक बाउन्स प्रकरण उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त प्रकार के प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत में प्रस्तुत कराकर निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर नीरज दुबे ने आह्वान किया है कि इस नेशनल लोक अदालत में प्रकरण प्रस्तुत कर अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण करायें। 

प्रेरणा अभियान अंतर्गत 24 महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविरों का होगा आयोजन

खंडवा (29 अक्टूबर) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.सी.पनिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेरणा अभियान परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् माह नवम्बर में 24 महिला एवं पुरूष नसबंदी षिविर जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में लगाये जा रहे हैं। इन षिविरों में इन्दौर के डाॅ.ललित मोहन पंत व डाॅ.महाणिक व्दारा नसबंदी आॅपरेषन किये जायेगंे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मून्दी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुलगावं व पुनासा में दिनांक 1, 15 नवम्बर को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, छैगांवमाखन व जिला अस्पताल खंडवा में दिनांक 4, 11, 18 नवम्बर को तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा, हरसूद व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोट में दिनांक 8, 22, 29 नवम्बर को नसबंदी की जावेगी। प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर के नसबंदी हितग्राहियों के आॅपरेषन जिला चिकित्सालय खण्डवा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद के नसबंदी हितग्राहियों के आॅपरेषन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद षिविरों में किये जावेगें। साथ ही प्रतिदिन जिला चिकितसालय खण्डवा में डाॅ.लक्ष्मी डोडवे, डाॅ.रक्षा श्रीमाली व्दारा महिला नसबंदी व डाॅ.शक्तिसिंग राठौर व्दारा पुरूष नसबंदी की जाती है। नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को 1100 रू. व प्रेरक को 200 रू. तथा महिला नसबंदी हितग्राही को 600 रू. व प्रेरक को 150 रू. नगद दिये जावेगंे। स्वास्थ्य कार्यकर्ता आषा कार्यकर्ता नसबंदी के लिए योग्य लक्ष्य दम्पत्ति से सम्पर्क कर उन्हें प्रेरित कर नसबंदी के लिए षिविर में लायेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: