इरोम शर्मिला पर लगे प्रतिबंध हटाएं : एनएचआरसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2013

इरोम शर्मिला पर लगे प्रतिबंध हटाएं : एनएचआरसी


irom sharmila
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सिफारिश की है कि मणिपुर सरकार इरोम शर्मिला पर आयद 'भेदभावकारी प्रतिबंध' अविलंब हटाए। राज्य में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम खत्म करने की मांग को लेकर शर्मिला वर्ष 2000 से ही भूखहड़ताल कर रही हैं। यह जानकारी बुधवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई है। 

आयोग ने एक संदेश में राज्य के मुख्य सचिव से कहा है कि न्यायिक हिरासत के दौरान अन्य लोगों को जिस तरह की सुविधा मिलती है उसी तरह शर्मिला को भी मुलाकातियों से मिलने की अनुमति अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। शर्मिला ने जैसे ही अपनी भूखहड़ताल शुरू की वैसे ही मणिपुर सरकार ने उसे गिरफ्तार कर लिया और तभी से ही वह हिरासत में हैं जहां उन्हें जबरन खाना खिलाया जाता है।

एनएचआरसी ने 6 दिसंबर तक अपनी सिफारिशों पर उठाए गए कदमों पर रिपोर्ट तलब की है। राज्य सरकार द्वारा आयोग के विशेष प्रतिवेदक के रूप में एक सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक और संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिवेदक को शर्मिला से मुलाकात की अनुमति नहीं देने के बाद आयोग ने सिफारिश जारी की है।

कोई टिप्पणी नहीं: