काॅलेज आॅफ काॅमर्स प्राचार्य से मिला छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 अक्तूबर 2013

काॅलेज आॅफ काॅमर्स प्राचार्य से मिला छात्रों का प्रतिनिधिमंडल,

  • छात्रों समस्याओं से संबंधित 9 सूत्री  ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा छठ पूजा तक प्राचार्य ने मांगा समय,

aisf logo
काॅलेज आॅफ काॅमर्स, पटना:- आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स (।प्ैथ्) का प्रतिनिधिमंडल छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर काॅलेज आॅफ काॅमर्स प्राचार्य पी॰के॰ वर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंउल ने प्राचार्य से नियमित वर्ग संचालन, स्वच्छ पेयजल-षौचालय की व्यवस्था, कैंटीन का निर्माण, पुस्तकालय का आधुनिकीकरण, अध्ययन कक्ष को मुक्त करने, भूगोल विभाग में किताबों की व्यवस्था, छात्रा षिकायत कोषांग गठित करने असामाजिक तत्वों के कैंपस में प्रवेष पर रोक, हाॅस्टल का यथाषीघ्र निर्माण, सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम का नियमित अंतराल पर आयोजन, कैंपस प्लेसमेंट, गले में लगाने वाला परिचय पत्र जारी करने की मांग की । 
प्राचार्य प्रो॰ वर्मा ने छात्र समस्याओं पर कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए कहा कि छठ पूजा तक छात्र समय दें। हम इन समस्याओं पर बिन्दुवार कार्रवाई करेंगे। प्राचार्य ने कहा कि छात्रों की समस्याएँ प्राथमिकता के आधार पर सुलझायी जाएगी। हालांकि प्रतिनिधिमंडल व प्राचार्य में अध्ययन कक्ष को मुफ्त करने पर सहमति नहीं बन पाई। प्रतिनिधिमंडल ने काॅलेज के रीडिंग रुम में चल रहे लाइब्रेरी साइंस के वर्ग को अन्यत्र चलाने की मांग की। जबकि प्राचार्य ने कहा कि अध्ययन कक्ष को ही अन्यत्र स्थापित किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जब अध्ययन कक्ष बना है तो वह छात्रों को दिया जाए। 
प्रतिनिधिमंडल में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिवमंडल सदस्य सुषील कुमार, जिला सचिव आकाष गौरव, जिला उपाध्यक्ष मोनिका कुमारी, महेष कुमार, पूर्व जिला सह सचिव मुकेष कुमार, काॅलेज आॅफ काॅमर्स की अध्यक्ष व वि॰वि॰ प्रतिनिधिमंडल किरण कुमारी, श्वेता कुमारी, दीपक कुमार, गौरव कुमार, स्वाती कुमारी, शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं: