'आप' की टिकट चाहिए तो पढ़िए स्वराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 जनवरी 2014

'आप' की टिकट चाहिए तो पढ़िए स्वराज

अगर आप आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से अगर आप आम आदमी पार्टी के मेंबर हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनना चाहते हैं, तो पहले आपको अरविंद केजरीवाल की किताब 'स्वराज' पढ़नी होगी। अगर आपने यह किताब नहीं पढ़ी है, तो इस बात की संभावनाएं बहुत कम हैं कि आपको 'आप' का टिकट मिलेगा।

आम आदमी पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए जो फॉर्म जारी किया गया है, उसमें इस किताब से जुड़ा एक सवाल है। पूछा गया है कि इस किताब के बारे में आवेदक की क्या राय है। जाहिर है, इस सवाल का जवाब वही दे सकता है जिसने किताब पढ़ी होगी। ऐसे में इन दिनों पार्टी कार्यालय पर इस किताब की खूब बिक्री भी हो रही है।

लोकसभा उम्मीदवारी के इस फॉर्म को पार्टी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इस फॉर्म में कई तरह के सवाल पूछे गए हैं, जैसे कि आप चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं, आप को दूसरे प्रत्याशियों से बेहतर क्यों माना जाए, आपको टिकट क्यों दिया जाए, अगर आपको पार्टी से टिकट नहीं दिया गया तो आप क्या करेंगे और आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि अगर आप चुनाव लड़ेंगे तो जीत जाएंगे।

इसके अलावा, पार्टी की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर लोकसभा में 8 विधानसभा सीटें हैं, तो हर विधानसभा से कम से कम 100 प्रस्तावकों के नाम और उनके फोन नंबर भी इस फॉर्म के साथ अलग से भरकर देने होंगे। ये नाम और फोन नंबर गलत नहीं होने चाहिए। अगर जांच के दौरान इनमें कुछ गलत पाया गया तो उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। इसके साथ ही आवेदक को शपथ पत्र पर लिखना होगा कि न तो वह कभी घूस लेगा और न ही देगा।

आम आदमी पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए जो फॉर्म जारी किया गया है, उसमें इस किताब से जुड़ा एक सवाल है। पूछा गया है कि इस किताब के बारे में आवेदक की क्या राय है। जाहिर है, इस सवाल का जवाब वही दे सकता है जिसने किताब पढ़ी होगी। ऐसे में इन दिनों पार्टी कार्यालय पर इस किताब की खूब बिक्री भी हो रही है।

लोकसभा उम्मीदवारी के इस फॉर्म को पार्टी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इस फॉर्म में कई तरह के सवाल पूछे गए हैं, जैसे कि आप चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं, आप को दूसरे प्रत्याशियों से बेहतर क्यों माना जाए, आपको टिकट क्यों दिया जाए, अगर आपको पार्टी से टिकट नहीं दिया गया तो आप क्या करेंगे और आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि अगर आप चुनाव लड़ेंगे तो जीत जाएंगे।

इसके अलावा, पार्टी की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर लोकसभा में 8 विधानसभा सीटें हैं, तो हर विधानसभा से कम से कम 100 प्रस्तावकों के नाम और उनके फोन नंबर भी इस फॉर्म के साथ अलग से भरकर देने होंगे। ये नाम और फोन नंबर गलत नहीं होने चाहिए। अगर जांच के दौरान इनमें कुछ गलत पाया गया तो उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। इसके साथ ही आवेदक को शपथ पत्र पर लिखना होगा कि न तो वह कभी घूस लेगा और न ही देगा।

कोई टिप्पणी नहीं: