प्रधानमंत्री मोदी आयरलैंड और अमेरिका के सात दिनों के दौरे पर रवाना हुए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 सितंबर 2015

प्रधानमंत्री मोदी आयरलैंड और अमेरिका के सात दिनों के दौरे पर रवाना हुए


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयरलैंड और अमेरिका की 7 दिनों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। दो देशों की इस यात्रा के दौरान पीएम आज पहले आयरलैंड पहुंचेंगे। बीते 60 सालों के दौरान ये पहला मौका है जब कोई भारतीय पीएम आयरलैंड जा रहा है। यहां पीएम अपने समकक्ष से मिलने के अलावा भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। आयरलैंड के बाद पीएम यूएस जाएंगे। पीएम बनने के बाद मोदी की ये दूसरी अमेरिकी यात्रा है। पीएम इस यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में हिस्सा लेंगे और सुरक्षा परिषद में भारत को स्थाई सीट के लिए दबाव बनाएंगे। भारत अर्से से इसकी मांग कर रहा है।


प्रधानमंत्री 24-25 सितंबर को अमेरिका पहुंचेंगे। जहां वह संयुक्त राष्ट्र में सस्टेनेबल डेवेलपमेंट पर एक बैठक को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह न्यूयॉर्क में ही ग्लोबल सीईओ के लिए रखे गए डिनर में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद 26 सितंबर को मोदी कैलिफोर्निया जाएंगे, जहां विदेश मंत्रालय की ओर से भारत और अमेरिका के बीच उद्योग बढ़ाने के एक कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे। 27 सितंबर को पीएम फेसबुक और गूगल के हेडक्वार्टर जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे से ठीक पहले सरकार ने अमेरिका से हेलीकॉप्टर खरीदने के फैसले को हरी झंडी दे दी है। वायुसेना के लिए खरीदे जाने वाले इस सौदे को लेकर कुछ सालों से बातचीत चल रही थी। करीब 3 अरब डॉलर के इस सौदे के दौरान भारत-अमेरिका से 15 अपाचे हेलिकॉप्टर और 22 हेवीलिफ्ट चिनूक हेलिकॉप्टर खरीदे जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: