बेगूसराय (बिहार) की खबर (27 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 मई 2016

बेगूसराय (बिहार) की खबर (27 मई)

कवियों के काव्य से सरावोर हुए श्रोता

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगूसराय। विगत दिनों दैनिक जागरण के बैनर तले बेगूसराय के कुछ सहयोगपत्तियों के सौजन्य से देश के जानेमाने कवियों का हास्य कवि गोष्टी गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया और श्रोता मध्य रात्रि तक कवियों को सुनकर आनन्दित होते रहे और उनका हौसला अफ़जाई करते रहे।प्रथम कवि के रूप में दिनेश बावरा ने हास्य कविता से  कविमंच का आग़ाज़ किया और श्रोताओं की हँसी से बेहतरीन शमां बनता चला गया जो काफी ख़ुशनुमा था,दूसरे कवि के रूप में संदीप शर्मा आये और लेकिन उनका अंदाज़ श्रोताओं पर मुक्कमल तासीर नहीं छोड़ पाया,तीसरे कवि के रूप में ग़ज़लकार डॉ अनु सपन आयीं और ग़ज़ल की शोखियों से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया,चौथे कवि डॉ सुनील जोगी के आते ही श्रोताओं  के बीच हंसी की ऐसी आंधी आई कि फिंज़ा में सिर्फ ठहाके की गूँज गूंजती रही और वो विभिन्न तरह के व्यंग्यात्मक शब्दों के बाण बरसाते रहे,फिर आये श्रोताओं को शृंगार रस में भिगोने के लिए डॉ विष्णु सक्सेना,उस हास्य कविता की आंधी के बाद डॉ सक्सेना ने जो लयबद्ध अंदाज़ में श्रृंगार के सागर से प्रणय की पीड़ा,प्रेम का उन्माद और प्रतिबद्ध प्रेमी के अंतर्मन के सुखद  अनुभूति की बारिश करते रहे और श्रोता उसमें भींगने का आनन्द लेते रहे और ख़ुद उस एहसास से जोड़ते रहे,कवि चलते रहे,फिर आये वीर रस के विनीत चौहान जिन्होंने श्रोताओं के ख़ून में उबाल ला दिया,उनके शब्दों ने पाकिस्तान को ललकारा था,बम रूपी शब्द ऐसे गिर रहे थे कि मनो पूरा दर्शक दीर्घा रणभूमि में तबदील हो गया हो,और आख़िरी कवि हास्य सम्राट डॉ सुरेंद्र शर्मा आये और अपनी कविता में,बातों में,अपने अनुभव का नसीहत दिए जो युवा पीढ़ी के किया प्रेरणादायी के साथ साथ मार्गदर्शन भी था।उनकी सबसे खास बात यही थी,जिसे श्रोता खामोशी के साथ सुनती रही।मंच का संचालन विनीत चौहान ने किया एवं मुख्य अतिथि बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह थे।इस कवि गोष्टी में ज़िला प्रशासन के तमाम अधिकारी आग़ाज़ से अंजाम तक रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: