ममता ने बांटे विभाग, गृह सहित पांच विभाग रखे अपने पास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 मई 2016

ममता ने बांटे विभाग, गृह सहित पांच विभाग रखे अपने पास

mamta-distribute-ministry
कोलकाता 27 मई, लगातार दूसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने वाली तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आज मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा किया। सुश्री बनर्जी गृह सहित पांच विभाग अपने पास रखे हैं। अपनी 42 सदस्यीय मंत्रिमंडल में सुश्री बनर्जी ने विवादित स्टिंग ऑपरेशन में दिखाये जाने वाले चार मंत्रियों सुब्रत मुखर्जी, फरहाद हकीम, सुवन चुटर्जी और शुभेंदु अधिकारी को भी जगह दी है। पहले मंत्रिमंडल में वित्त मंत्रालय संभालने वाले अमित मित्रा को इस बार वित्त के साथ-साथ उद्योग, वाणिज्य और औद्योगिक पुन: संरचना विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। हालांकि पहले मंत्रिमंडल में उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी विभाग भी सौंपा गया था लेकिन इस बार वह विभाग ब्रत्या बसु को दिया गया है। पार्थ चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी, फरहाद हकीम, अरूप विश्वास, जावेद अहमद खान, ज्योतिप्रिय मल्लिक और साधन पांडे के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शपथग्रहण समारोह के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई। सुश्री बनर्जी ने बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा ,“मैंने विभागों के बंटवारे की सूची राज्यपाल को सौंप दी है और अभी उन्होंने इसकी अधिसूचना जारी नहीं की है लेकिन मुझे विभागों की घोषणा करने की अनुमति दे दी है।”

स्टिंग ऑपरेशन में दिखाये जाने वाले चार मंत्रियों में शामिल सुवन चटर्जी को पर्यावरण और आवास विभाग दिया गया है जबकि सुब्रत मुखर्जी पंचायत और पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, फरहाद हकीम को नगर निगम और शहरी विकास, और पहली बार मंत्री बने शुभेंदु अधिकारी को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है। कोलकाता के मेयर सुवन चटर्जी भी पहली बार मंत्री बनाये गये हैं। जावेद खान आपदा प्रबंधन एवं सिविल डिफेंस, ज्योतिप्रिय मल्लिक खाद्य एवं जन आपूर्ति , साधन पांडे उपभोक्ता मामलों, सोवनदेव चटर्जी ऊर्जा, गौतम देव पर्यटन,रवींद्र्रनाथ घोष उत्तर बंगाल विकास,अब्दुर रज्जाक मोल्लाह खाद्य प्रसंस्करण,बागवानी, विनय बर्मन वन , पूर्णेंदु बोस कृषि एवं उत्तर बंगाल विकास, मलय घटक श्रम एवं कानून मंत्री बनाये गये हैं। कुल 42 मंत्रियों में से 29 मंत्री कैबिनेट रैंक के और शेष 13 राज्य मंत्रियों में से पांच को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। नये मंत्रिमंडल में 24 पुराने चेहरे हैं ,जबकि 18 नये चेहरों को इसमें शामिल किया गया है। सात मंत्री अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। सुश्री बनर्जी सहित मंत्रिमंडल में चार महिलाएं हैं। मंत्रिमंडल में इस बार पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला, तृणमूल के वरिष्ठ नेता शोवनदेब चट्टाेपाध्याय , माकपा के शासनकाल में मंत्री रह चुके अब्दुर रज्जाक मोल्लाह, तृणमूल के युवा नेता सुवेंदु अधिकारी, रविंद्रनाथ घोष, चूड़ामणि महतो, आईपीएस अधिकारी अवनी मोहन जोआरदर, जेम्स कुजुर,सिद्दीकुल्ला चौधरी, असीमा पात्रा,गुलाम रब्बानी,जाकिर हुसैन, संध्या रानी टुडु,गायक इंद्रनील सेन, तपन दागुप्ता और बी हंसदा समेत 18 नये चेहरे हैं। पहले के मंत्रिमंडल में खास मंत्रालय पाने वाले अमित मित्रा, पार्थ चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी, फरहाद हकीम, अरुप विश्वास, ज्योतिप्रिय मल्लिक, पूर्णेंदु बोस,ब्रत्या बसु, जावेद अहमद खान और गुलाम देव इस बार भी मंत्रिमंडल में अपनी जगह बनाने में सफल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: