ममता ने लगातार दूसरी बार संभाली प.बंगाल की कमान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 मई 2016

ममता ने लगातार दूसरी बार संभाली प.बंगाल की कमान

mamta-oath-ceremony
कोलकाता 27 मई, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने लगातार दूसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की आज शपथ ली। राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने सुश्री बनर्जी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रेड रोड पर किया गया। सुश्री बनर्जी ने बंगला में शपथ ली। उनके मंत्रिमंडल के 42 सदस्यों ने भी पद एवं गोपनीय की शपथ ली। कोलकाता पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रीय गान की धुन बजाने के साथ समारोह शुरू हुआ। पांच मंत्रियों शोवनदेब चटर्जी,पार्था चटर्जी,सुब्रत मुखर्जी ,अमित मित्रा और अबानी जोअरदार ने एक साथ शपथ ली। 42 सदस्यीय मंत्रिमंडल में 24 पुराने चेहरे है और 18 नये चेहरों को इसमे शामिल किया गया है। सात मंत्री अल्पसंख्यक समुदाय के है। सुश्री बनर्जी के साथ मंत्रिमंडल में चार महिलाएं भी है। 

सुश्री बनर्जी के शपथग्रहण समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए। इनमें केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली और मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी बाबुल सुप्रियो, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव, नेशनल कांफ्रेेंस के फारूक अब्दुल्ला समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस मौके पर विदेशी प्रतिनिधियों में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, बांग्लादेश के उद्योग मंत्री आमिर हुसैन अमू और कोलकाता में बंगलादेश के उप उच्चायुक्त भी इस अवसर पर उपस्थित थे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ कई पूर्व क्रिकेट और फुटबॉल खिलाड़ी भी इस अवसर पर यहां उपस्थित थे। कोलकाता और राज्य के पूर्वी क्षेत्र में स्थित उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भी इस शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया जिसमें संजीव गोयनका और हर्ष नेओतिया शामिल है। माकपा के नेतृत्व में वाम मोर्चा, कांग्रेस और भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा उन पर कथित हमलों के विरोध में शपथ ग्रहण समारोह में बहिष्कार किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: