कश्मीर के पंपोर में शहीद बिहार के सपूत का अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 जून 2016

कश्मीर के पंपोर में शहीद बिहार के सपूत का अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ

aurangabad-son-cremeted
औरंगाबाद 27 जून, जम्मू-कश्मीर के पंपोर में आतंकियों की गोली से शहीद बिहार के सपूत संतोष साह का आज औरंगाबाद जिले के सिरीस गांव स्थित पुनपुन नदी के किनारे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । शहीद के नौ वर्षीय पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी । इस दौरान पुनपुन नदी के किनारे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पुलिस उप महानिरीक्षक नीरज कुमार , जिलाधिकारी कंवल तनूज, पुलिस अधीक्षक बाबू राम और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती मौजूद थें । शहीद जवान के सम्मान में जवानों ने गोलियां दागी और शस्त्र उलटा कर उन्हें सलामी दी । इससे पूर्व शहीद की शव यात्रा जिले के टेंगरा गांव स्थित उनके पैतृक आवास से निकली जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शामिल थे । शव यात्रा के दौरान ग्रामीण ..शहीद संतोष अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद.. के नारे लगा रहे थे । गौरतलब है कि शहीद जवान का शव कल रात पटना के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लाया गया जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था । इसके बाद उनके शव को सड़क मार्ग से औरंगाबाद जिले के टेंगरा गांव ले जाया गया था ।

कोई टिप्पणी नहीं: