बेगूसराय (बिहार) की खबर (27 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 जून 2016

बेगूसराय (बिहार) की खबर (27 जून)

अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चलाई

begusarai news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।बेगूसराय पुलिस ने अपनी जान पर खेल कर दो शातिर अपराधियों को धरदबोचने में सफलता पाई है।26.06.2016 की रात को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी चकिया ओपी अंतर्गत मल्हीपुर बिंदटोली ग्राम स्थित ऊलाव ढ़ाबा पर इकट्टा हो कर चोरी के केबुल को जलाकर ताँबा निकाल रहे हैं,सूचना मिलते ही पुलिस अधिक्ष,बेगूसराय श्री रंजित कुमार मिश्रा ने अविलंब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया एवं छापेमारी दल ने त्वरित गति से कार्य को अंजाम देने उक्त जगह पर पहुंच गए,कार्रवाई के दौड़ान अपराधियों ने पुलिसकर्मी पर तीन चक्र गोलियां चलाई बावजूद इसके पुलिसकर्मी जान की परवाह ना करते हुए दो अपराधियों को धरदबोचने में कामयाब हो गए लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर 06 अपराधी भी भागने में कामयाब हो गए।गिरफ्तार अपराधियों के पास दो देसी कट्टा एवं दो ज़िंदा कारतूस भी बरामद किये गए।उक्त दोनों शातिर अपराधी इसके पूर्व चोरी,हत्या और शस्त्र अधिनियम में जेल जा चुके हैं।गिरफ्तार अपराधी राजो निषाद,पे० रामविलास निषाद और अनिल निषाद,पे० ओली निषाद,सा० सिमरिया घाट,नवकी बिन्द टोला,थाना बरौनी(चकिया),ज़िला बेगूसराय के हैं।इनके पास से भारी मात्रा में ताँबा और एल्युमुनियम भी बरामद किया गया है।उक्त अपराधियों ने अपने बयान में कहा कि केबल की चोरी खगड़िया ज़िला से की थी।उक्त जानकारी आरक्षी अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में दी। छापे मारी दल में पु नि अमरनाथ सिंह,बरौनी अंचल,के अलावे चकिया ओ पी थानाध्यक्ष ,ज़ीरो माइल ओ पी थानाध्यक्ष,रिफाइनरी ओ पी थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

बलिया थाना ने किया सघन गाड़ी चेकिंग

begusarai news
संतोष कुमार,बलिया,बेगूसराय।आज राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर दिन के लगभग ढाई बजे से चार बजे तक बलिया थाना द्वारा सघन गाड़ी(मोटर साइकिल) की जांच की गई,जांच के दौड़ान 77 गाड़ियों की डिक्की,हेलमेट एवं काग़ज़ को  जांचा गया,जिसमें 29 दोषपूर्ण गाड़ियों से बतौर जुर्माना 8900 रु ले कर सरकारी राजस्व में इज़ाफ़ा किया गया।इस जांच और ज़ुर्माना से आम लोगों में यह संदेश अवश्य गया होगा कि गाड़ी के कागज़ात को दुरुस्त कर लेना चाहिये नहीं तो आर्थिक क्षति तो होगा ही।पुलिस अगर हरकत में आएगी तो दोषयुक्त गाड़ियों को परेशानी का सामना करना ही पड़ेगा इसीलिए आम जनता को चाहिए कि ज़ुर्माना भरने से अच्छा है ख़ुद को दुरुस्त कर लें।पुलिस तो आम लोगों को  प्रशासनिक कार्रवाई करके आने वाले खतरे से आगाह कर रही है, जिसमें उनके ख़ुद की सुरक्षा है।आज गाड़ी जांच डंडारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: