रघुवर को अपने गिरेबान में झांकना चाहिये : तेजस्वी यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 जून 2016

रघुवर को अपने गिरेबान में झांकना चाहिये : तेजस्वी यादव

raghubar-judge-self-tejaswi-yadav
रांची 27 जून, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को बिहार के बारे में कोई बयान देने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। श्री यादव ने आज यहां ईस्टन जोनल काउंसिल की बैठक में भाग लेने के पहले संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बिहार के छात्र शराब की पढाई नहीं पढना चाहते है । उन्होंने कहा कि श्री दास को बिहार के सम्बन्ध में बयान देने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिये लेकिन वह घमंड में बोले जा रहे है । उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार के चेहरे पर बिहार में तीन बार चुनाव जीता गया है जबकि झारखंड का चुनाव श्री दास के चेहरे पर नहीं बल्कि भाजपा के नाम पर जीता गया । उन्होंने कहा कि बिहार में पिछला चुनाव भी श्री नीतीश कुमार के चेहरे पर जीता गया था। श्री यादव ने कहा कि झारखंड की सरकार आदिवासी और दलित विरोधी है । उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन बिहार के सीमावर्ती इलाके झारखंड में अब भी खुलेआम शराब बिक रही है । इस पर झारखंड सरकार को शख्ती करनी चाहिये ।

कोई टिप्पणी नहीं: