दूरदर्शन का नया शो ‘बस थोड़े सा अंजाने’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 जुलाई 2016

दूरदर्शन का नया शो ‘बस थोड़े सा अंजाने’

doordarshan-new-show-bas-thode-se-anjane
अनुदामिनी सहित अनेक टीवी और फिल्मों के निर्माण में उतरे निर्माता राजेश कुमार जैन का नया परिवारिक धारावाहिक बस थोडे़ सा अंजाने का प्रसारण दूरदर्शन के मुख्य चैनल पर 12 जुलाई से दोपहर 1ः30 से होगा। शो सप्ताह में पांच दिन सोम से शुक्रवार प्रसारित होगा। धारावरिक के निर्देशक भरत भाटिया व लेखक धनंजय सिंह मासूम हैं।

अनगिनत कहानियां, अनगिनत किरदार, पिछले कई सालों से हम टेलिविजन पर देखते आ रहे हैं। कई किश्तों में रिश्ता कोे बनते-बिगड़ते देखते-देखते हम अपनों की अहमियत ही भूल गये हैं। एक के बाद एक हादसेे को देेखते-देखते खूबसूरती नज़र से उतर गई है। किरदारों की आंख में आंसू देख-देखकर उम्मीदों से रिश्ता टूट गया।

क्या हमें रुककर सोचना नही चाहिए कि, हम कहां  जा रहे हैं। हमारी ही ज़िन्दगी टेलिविजन स्क्रीन पर किसी दूसरी दुनिया की जिंन्दगियों जैसी क्यों दिखती है? हमारा ही यकीन फ़रेब केे जैसा क्यों दिखता है?  हमारा ही सच झूठ का आईना क्यों लगता है। जोे एहसास जिन्दगी की परवरिश करते हैं वह शूल की तरह क्यों चुभते हैं? इन सवालों का जवाब तलाशते वक़्त मुझे एहसास हुुआ कि, किस्सेे सिर्फ कागज़ पर लिखे नहीं जाते हैं। धारावाहिक में शीर्ष किरदारों को नाताशा सिंह,अली हसन,श्याम मशकलकर और नीतू सिंह निभा रही हंै।

कोई टिप्पणी नहीं: