विश्वकप निशानेबाजी फाइनल्स अगले वर्ष दिल्ली में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

विश्वकप निशानेबाजी फाइनल्स अगले वर्ष दिल्ली में

next-world-shooting-final-will-be-in-delhi
नयी दिल्ली, 30 जून, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसफ) ने अगले वर्ष होने वाले अाईएसएसफ विश्वकप फाइनल्स (राइफल-पिस्टल-शॉटगन) राजधानी दिल्ली को आवंटित कर दिया है। इसका आयोजन अक्टूबर 2017 में होगा। आईएसएसफ ने यह फैसला बुधवार को रूस की राजधानी मॉस्को में हुयी कार्यकारी समिति की बैठक में लिया। भारत को विश्वकप फाइनल्स के अलावा 2017 के फरवरी में दिल्ली में ही आईएसएसएफ वर्ल्डकप सीरीज की भी मेजबानी करनी है। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रणइंदर सिंह को खेलों में उनके विकास के लिये प्रतिष्ठित ‘आईएसएसफ प्रेसीडेंट बटन’ के पुरस्कार से भी नवाजा गया। इस अवसर पर रणइंदर सिंह ने कहा,“ इस पुरस्कार का मिलना निशानेबाजी में भारत की प्रतिबद्धता को दोहराता है। इसके लिये मैं अाईएसएसफ को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने पहली बार दिल्ली में विश्वकप फाइनल्स आयोजित कराने का फैसला किया। इसका श्रेय मैं सबसे पहले हमारे निशानेबाजी चैंपियनों,भारतीय खेल प्राधिकरण(साई) और भारत सरकार को देना चाहता हूं।” 

रणइंदर ने विश्वास व्यक्त किया कि इस टूर्नामेंट का हम सफलतापूर्वक आयोजन करेंगे। रणइंदर ने दिसंबर 2010 में एनआरएआई के अध्यक्ष का पदभार संभाला था। इसके बाद से उन्होंने भारत में निशानेबाजी के विकास के लिये काफी योगदान दिया जिसकी बदौलत भारत ने विश्व चैंपियनशिप, वर्ल्डकप सीरीज और वर्ल्डकप फाइनल में पदक जीते। 2012 के लंदन ओलंपिक में भारत ने कुल छह पदकों में निशानेबाजी में दो पदक जीते थे। इस बार के भी रियो ओलंपिक के लिये 12 निशानेबाज क्वालिफाई कर चुके हैं जोकि निशानेबाजी में अब तक का सबसे बड़ा दल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: