खुले में शौच से मुक्त होगा पंढरपुर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 जुलाई 2016

खुले में शौच से मुक्त होगा पंढरपुर

sulabh-will-make-largest-toilet-pandarpur
नयी दिल्ली 10 जुलाई, महाराष्ट्र की धार्मिक नगरी पंढरपुर को खुले में शौच की समस्या से निजात दिलाने के लिये सुलभ इंटर नेशनल लगभग 100 करोड रूपये की लागत से विश्व का सबसे बडा शौचालय काम्पलेक्स का निर्माण कर रहा है , जिसका प्रतिदिन तीन लाख लोग इस्तेमाल कर सकेंगे । तेरहवीं शताब्दी में निर्मित भगवान विट्ठल के मंदिर में स्थापित भगवान कृष्ण और उनकी अर्धांगनी रूक्मिणी की प्रतिमा में अगाध श्रद्धा रखने वाले उनके भक्त हर वर्ष चार बार दर्शन के लिये आते हैं जिनकी संख्या पांच लाख या उससे भी अधिक हो जाती है । होसाईसाला राजवंश के राजा विष्णु वर्द्धन ने इस मंदिर का निर्माण कराया था जिसके दर्शन के लिये रोजाना हजारों श्रद्धालु आते हैं । 

चन्द्रभागा नदी के किनारे स्थित इस मंदिर के दर्शन के लिये माघ , चैत , असाढ और कार्तिक में मेला लगता है जिसके लिये पूरे महाराष्ट्र से रथयात्रा निकाली जाती है और यात्री दस दस दिन की पैदल यात्रा कर भगवान विट्ठल के दर्शन करने आते हैं । अनुमंडल स्तर के इस शहर में शौचालय सुविधा का धोर अभाव है जिसके कारण लोग खुले में शौच करतें हैं । सुबह के समय तो लोग पंक्तियों में शौच के लिये जाते नजर आते हैं । सुलभ इंटर नेशनल के संस्थापक विन्देशवर पाठक ने बताया कि इस शहर में 23 सुलभ शौचालय कम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा जिसमें 2258 लोग एक साथ शौच जा सकेंगे । इन काम्पलेक्सों में न केवल शैचालय की सुविधा उपलब्ध होगी बल्कि लोगों के बैठने , लाकर , स्नानगृह , वस्त्र बदलने और वाहनों के पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी । 

कोई टिप्पणी नहीं: