इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर रेडियाधर्मी पदार्थ लीक होने से हड़कंप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 अक्तूबर 2016

इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर रेडियाधर्मी पदार्थ लीक होने से हड़कंप

नयी दिल्ली 09 अक्टूबर दिल्ली के इंदिरा गांधी अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल में आज रेडियोधर्मी पदार्थ का रिसाव होने की खबर से हड़कंप मच गया। 

नागर विमानन मंत्रालय की अाधिकारिक जानकारी के अनुसार यह रिवास कार्गो टर्मिलन क्षेत्र में रखे चिकित्सा सामान में हुआ। यह सामान एयर फ्रांस की उड़ान संख्या एएफ 226 से कल रात साढ़े दस बजे यहां आया था। इसमें कैंसर के इलाज से जुडे पदार्थो के साेलह पैकेट रखे हुए थे। यह सामान धिती बॉयोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के आर्डर पर सीआईएसबीआईओ इंटरनेशनल कंपनी की ओर से भेजा गया है। यह खेप पूसा रोड़ स्थित बीएल कपूर अस्पताल को भेजी जाने वाली थी। इन पैकेटों में से दस पैकेट को ग्राउंड हैंडलिंग कर्मचारियों द्वारा उठाए गए थे। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग के अनुसार उन्हें दिन में करीब पौने ग्यारह बजे हवाई अड्डे से फोन अाया कि कार्गो टर्मिनल में रखे चिकित्सा सामान से रिसाव हो रहा है। ऐसे में दमकल गाड़ियां फौरन वहां भेज दी गईं। इस बीच परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड,राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने भी अपनी टीम मौके पर भेज दी जिसने जांच के बाद आज अपराह्न करीब दो बजे बताया कि इस रिसाव कोई खतरा नहीं है क्योंकि यह स्वीकार्य सीमा के अंदर रहा है। 

नयी दिल्ली के डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने भी कहा कि हवाई अड्डा के इलाके में किसी किस्म का बीटा रेडिएशन नहीं पाया गया है। इसलिए यह कोई आपात स्थिति नहीं है। जहां रिसाव हुआ है वह जगह पैसेंजर एरिया से काेई डेढ़ किलोमीटर दूर है। अधिकारियों ने एहतियात बरतते हुए रिसाव वाले स्थान की घेराबंदी कर दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: